यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव एक बार फिर कलह में फंस गए हैं। इस बार समस्या बिग बॉस 18 की प्रतियोगी और मिस अरुणाचल चुम दरांग पर की गई कथित नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणी का है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस समस्या में एल्विश को पूछताछ के लिए तलब किया था।
पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी ने उकसाया संघर्ष
विवाद तब भड़का जब एल्विश यादव ने रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान चुम दरांग के नाम, जाति और उनके ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमा में निभाए गए पात्र को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। 11 Feb 2025 को प्रसारित इस एपिसोड में एल्विश ने चुम के नाम को अश्लील बताते हुए उनका हँसी उड़ाया, जिससे सोशल मीडिया पर क्रोध फैल गई।
एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होकर एल्विश ने जताया पछतावा

मंगलवार, 22 अप्रैल को एल्विश यादव NCW कार्यालय दिल्ली पहुंचे और पूछताछ के दौरान अपने बयान पर सफाई दी। कार्यालय से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को भी कष्ट पहुंचा है, तो मैं दिल से क्षमा मांगता हूं। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था।”
एल्विश यादव का क्षमा भरा बयान
एल्विश ने आगे कहा, “जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हम अधिक मैच्योर होते हैं। चुम वाले कमेंट को गलत तरीके से लिया गया। लेकिन अगर लोगों को कष्ट पहुंचा है तो मैं अपनी भूल मानता हूं और मैंने NCW के सामने भी क्षमा मांग ली है। मेरा किसी के विरुद्ध कोई द्वेष नहीं है।”
इस पूरे मुद्दा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बातचीत को जन्म दे दिया है, जहां कई लोग एल्विश के माफीनामे को सकारात्मक कदम बता रहे हैं तो कुछ अब भी उनकी टिप्पणियों को लेकर अप्रसन्न हैं।