Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकियों से मुठभेड़ जारी

By digital@vaartha.com | Updated: May 22, 2025 • 5:19 PM

एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी के बाद तीन से चार आतंकियों को घेर लिया। गोलीबारी में एक जवान बलिदान हो गया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. इसी फायरिंग में गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया है. ये मुठभेड़ छतरू के सिंहपोरा इलाके में चल रही है. भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है

किश्तवाड़ के सब डिवीजन चटरू के सिंहपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई। आतंकियों की संख्या तीन से चार है। पहलगाम घटना के पहले यहां इसी क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

यह क्षेत्र कश्मीर के अनंतनाग से लगता है। हो सकता है कि ये आतंकी भी कश्मीर से ही आए हों। आतंकी जैश मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाशी अभियान चल रहा है।

दो ऑपरेशन और 6 आतंकी ढेर

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी के मुताबिक, हाल ही में 48 घंटों में शोपियां और पुलवामा के त्राल इलाके में दो अलग-अलग अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए हैं. बता दें कि 14 मई को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलशीपोरा इलाके में मारे गए थे।

जम्मू-कश्मीर के एलजीमनोज सिन्हा ने बीते दिन कहा था कि इस बार पाकिस्तान को जो सबक सिखाया गया है, उससे उसे जोरदार झटका लगा है. अगर उसने फिर आतंकी हमला करने की कोशिश की तो जवाब और कड़ा होगा.ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, इसे केवल स्थगित किया गया है.हमारा दुश्मन कर्ज लेने के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

Read more: Kathua encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संघर्ष, दो जवान शहीद|

#Jammu and Kashmir Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार