दिए सारे कमेंट्स के जवाब
स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट खुशी मुखर्जी (Splitsvilla contestant Khushi Mukherjee) बीते कुछ समय से अपने रिवीलिंग कपड़ों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। टीवी एक्ट्रेस फलक नाज भी बीते दिनों उन पर गुस्सा निकाल चुकी हैं। रीसेंटली उन्होंने एक गोल्डन (Golden) ड्रेस पहनी थी। यह हाई स्लिट थी और हवा में उड़ रही थी। खुशी पैप्स को पोज दे रही थीं तो सड़क चलते एक शख्स ने बोला था, ‘चड्डी पहना इसको’। खुशी ने अब इन सभी कमेंट्स का जवाब दिया है।
मैंने थॉन्ग्स पहने थे
छोटे कपड़ों पर हो रही ट्रोलिंग पर खुशी भड़की हुई हैं। वायरल बॉलीवुड ने जब उस सड़क पर कमेंट करने वाले शख्स की बात याद दिलाई तो खुशी बोलीं, ‘क्या आपने देखा था कि मैंने चड्डी पहनी थी या नहीं? जाहिर सी बात है कोई बिना चड्ढी के बाहर नहीं निकलेगा। मैंने थॉन्ग्स पहने थे और स्ट्रिप्स ऊपर कर रखी थी। मैंने पहना था। दूसरी बात लोग बोलते हैं, अनकंफर्टेबल खुद हो रही है। मैं अनकंफर्टेबल नहीं हो रही थी। मुझे पता होता है कि इसमें मेरे लेग्स दिखेंगे, मेरे हाथ दिखेंगे, मुझे कितना दिखाना है कितना नहीं। हवा चल रही थी। क्या मैं उड़ाकर पूरा शो करती? नहीं, मैंने उसको ढका।
फ्रस्ट्रेटेड हैं लोग
खुशी आगे बोलती हैं, ‘मैं अनकंफर्टेबल फील नहीं कर रही थी, वर्ना मेरा ऊप्स मोमेंट क्लिक हो जाता। फिर बोलते, देखो, ऊप्स मोमेंट, कपड़े संभाले नहीं जाते तो पहनते क्यों हो। दूसरी बात वो ड्रंक आदमी था तो लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों की लाइफ में इतनी फ्रस्ट्रेशन बढ़ गई है कि कोई कुछ भी करे उसे ट्रोल करेंगे। कई एक्ट्रेसस ने इसी के चक्कर में जान दे दी।’ खुशी का वीडिये Yt_shorts9ine पर पोस्ट किया गया है।
- Latest News : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी से मुलाकात की
- Latest News : सेंसेक्स 449 अंक की बढ़त के साथ 85,267 पर बंद
- Breaking News: San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में भयावह गैस विस्फोट
- Breaking News: Trump Health: ट्रम्प की बीमारी की अफवाहों का खंडन
- Breaking News: Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट की मैट पर वापसी