Bihar: समाज के हर वर्ग को मिलेगा पेंशन का लाभ

By Surekha Bhosle | Updated: June 21, 2025 • 8:40 PM

पेंशन में बढ़ोतरी पर बोले मंत्री संतोष कुमार सिंह

मंत्री संतोष (santosh) कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार सभी पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे उनका सामाजिक या आर्थिक वर्ग कोई भी हो।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने सामाजिक सहायता पेंशन (penshan) में तीन गुना बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे बिहार के वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए आर्थिक संबल और सम्मानजनक जीवन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।

मंत्री संतोष santosh कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ सभी जाति, धर्म, वर्ग और समुदाय के वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को एक समान मिल पाएगा, जिसे इनका मान समाज और परिवार में भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई इन्हें हीन या परित्यक्त भाव से नहीं देखेगा और इनके जीवन स्तर में व्यापक बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि यह पेंशन एनडीए सरकार की कार्य कुशलता को दर्शाता है।

‘1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लोगों को मिलेगा लाभ’

मंत्री संतोष (santosh) कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व में यह साबित कर दिया है कि सामाजिक न्याय और संवेदनशील प्रशासन सिर्फ नारों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाले फैसलों में होता है. उन्होंने कहा कि अब तक लाभार्थियों को जहां ₹400 प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, वहीं अब उन्हें ₹1100 प्रतिमाह की राशि मिलेगी, जो करीब तीन गुनी बढ़ोतरी है. उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को इस निर्णय का सीधा लाभ मिलेगा और यह राशि हर महीने की 10 तारीख को सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

‘वंचित तबकों के लिए ऐतिहासिक फैसला’

मंत्री संतोष (santosh) कुमार सिंह ने इसे समाज के हर वंचित तबकों के जीवन में बदलाव लाने वाला ऐतिहासिक फैसला बताया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की कल्याणकारी सोच और जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, खासकर वृद्ध, विधवा और दिव्यांग नागरिकों के लिए यह आर्थिक सहायता उनकी स्वावलंबन की भावना को मजबूत करेगी और उन्हें दवाइयों, भोजन एवं दैनिक जरूरतों के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।

‘श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए योजनाएं’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा भी श्रमिकों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए कई अहम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. बिहार राज्य भवन निर्माण सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक राज्य के श्रमिकों को लाभ दिया जा रहा है. इसके तहत श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, मातृत्व लाभ योजना, आवास निर्माण सहायता योजना सहित कुल 16 जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिसके जरिए बिहार के श्रमिक अब और भी सबल बन रहे हैं।

इसके अलावा राज्य के युवाओं के लिए विभाग द्वारा मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लाखों श्रमिक परिवारों की ज़िंदगी में बदलाव ला रही हैं।

‘पेंशन में की गई बढ़ोतरी ऐतिहासिक निर्णय’

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश की यह पहल सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के उस मॉडल को मजबूत करती है, जिसकी मिसाल आज देश भर में दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में की गई बढ़ोतरी एक ऐतिहासिक निर्णय है और यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार का कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग या विधवा महिला आर्थिक तंगी की वजह से उपेक्षित न रहे. उन्होंने कहा कि यह पहल उन्हें न सिर्फ आर्थिक सुरक्षा देगी, बल्कि जीवन में गरिमा और आत्मविश्वास भी लौटाएगी।

Read more: UP Muzaffarnagar : प्रेमी के लिए मासूमों की निर्मम हत्या

# Bihar # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews