తెలుగు | Epaper

Top Romantic Places: सुकून के लिए इन रोमांटिक जगहों को करें एक्सप्लोर

Kshama Singh
Kshama Singh
Top Romantic Places: सुकून के लिए इन रोमांटिक जगहों को करें एक्सप्लोर

झमाझम बारिश में कपल्स के साथ घूमें

जुलाई साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश (Rain) होती है। जब भी किसी शानदार जगहों पर बारिश होती है, तो कई कपल्स वहां पर घूमने के लिए प्लान बनाते हैं। बारिश के मौसम में पार्टनर संग शानदार वॉटरफॉल (Waterfall) के नीचे मौज करना एक अलग ही अनुभव होता है। बारिश में चारों ओर झील और हरियाली भी कपल्स को खूब आकर्षित करती है। ऐसे में अगर आप भी जुलाई के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ टॉप क्लास रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

महाबलेश्वर

जुलाई की रिमझिम बारिश में महाबलेश्वर लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन बन जाती है। यह महाराष्ट्र का फेमस हिल स्टेशन है। बेहतरीन और खूबसूरती के कारण इसको महाराष्ट्र में ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है। देश के हर कोने से कपल्स मानसून में यहां पर घूमने के लिए पहुंचते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए महाबलेश्वर स्वर्ग माना जाता है।

कहां घूमें

  • वेन्ना झील
  • लिंगमाला वॉटरफॉल
  • आर्थर सीट

गोकर्ण

अगर आप भी गोवा के बीचेज पर घूम-घूमकर बोर हो गए हैं, तो इस मानसून आपको गोकर्ण पहुंच जाना चाहिए। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में मैंगलोर के पास स्थित गोकर्ण को एक शानदार और खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। गोकर्ण अरब सागर के तट पर स्थित है। यहां के हसीन बीचेज शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। देश के हर कोने से कपल्स गोकर्ण हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।

रोमांटिक

कहां घूमें

  • ओम बीच
  • हाफ मून बीच
  • गोकर्ण बीच

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। वहीं यह ऐतिहासिक होने के साथ रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। बारिश के दिनों में देश के हर कोने से लोग यहां पर शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए यहां पर पहुंचते हैं। उदयपुर अरावली पहाड़ियों से घिरा है। इसको राजस्थान के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है। बारिश के दिनों में यहां की खूबसूरती चरम पर होती है।

कहां घूमें

  • सिटी पैलेस
  • फतेहसागर झील
  • पिछोला झील
  • ऋषिकेश

जुलाई में बारिश भी अच्छी-खासी होती है। ऐसे में अगर आप किसी सुरक्षित और शानदार हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, जहां पर लैंडस्लाइड का डर नहीं हो। तो आपको ऋषिकेश पहुंच जाना चाहिए। गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जुलाई की बारिश में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से कपल्स यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचते हैं।

कहां घूमें

  • लक्ष्मण झूला
  • त्रिवेणी घाट
  • परमार्थ निकेतन आश्रम
  • लोनावला

महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई के बीच में स्थित लोनावला जुलाई में काफी खूबसूरत हो जाता है। बारिश के मौसम में यह एक रोमांटिक हिल स्टेशन बन जाता है। रिमझिम बारिश में यहां पर ठंडे मौसम, मनमोहक वॉटरफॉल और हरी-भरी घाटियां कपल्स को काफी आकर्षित करते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए लोनावला को स्वर्ग माना जाता है। कई कपल्स यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

कहां घूमें

  • पवना झील
  • लायंस पॉइंट
  • टेबल टॉप

Read More : Beauty Tips: वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते समय रखें खास ध्यान

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870