Latest Hindi News : फिल्म जटाधारा रिलीज के लिए तैयार

By Anuj Kumar | Updated: September 19, 2025 • 12:34 PM

बहुप्रतीक्षित फिल्म जटाधारा रिलीज के लिए तैयार है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Bollywood Actress Sonaskhi Sinha) की यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेता सुधीर बाबू (Actor Sudhir babu) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी।

सोशल मीडिया पर इंदिरा कृष्णा की झलक

इंदिरा कृष्णा ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा कीं। इन तस्वीरों में वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ बातचीत करती और शूटिंग सेट का आनंद लेती नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जटाधारा का शूटिंग अनुभव उनके लिए बेहद रोमांचक रहा।

माउंट आबू में यादगार अनुभव

अभिनेत्री ने बताया कि माउंट आबू में इस शानदार टीम के साथ काम करना उनके लिए यादगार रहा। वहां की भाषा और संस्कृति को करीब से समझने का मौका भी मिला। इंदिरा ने प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का आभार जताया, जिन्होंने उनके किरदार ‘देवी’ के लिए उन पर भरोसा किया।

सोनाक्षी संग खास बॉन्डिंग

इंदिरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि सोनाक्षी सिन्हा के साथ बातचीत करना एक खूबसूरत अनुभव रहा। उन्होंने टीम और क्रिएटिव सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए इस फिल्म को अपने करियर का खास अध्याय बताया।

मोशन पोस्टर से बढ़ी उत्सुकता

इससे पहले सोमवार को मेकर्स ने जटाधारा का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया। इसके बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

कहानी में रहस्य और रोमांच

जानकारी के मुताबिक, फिल्म की कहानी अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर से जुड़े रहस्यों पर आधारित होगी, जिससे दर्शकों में रोमांच और उत्सुकता बनी हुई है।

स्टारकास्ट से भरी फिल्म

फिल्म में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

शक्तिशाली किरदार निभाएंगी सोनाक्षी

जटाधारा का निर्देशन अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने किया है। इसे जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह फिल्म बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इसमें उनका किरदार रहस्यमय और सशक्त दोनों पहलुओं को दर्शाएगा।

Read More :

# Actor Suhir babu News # Mount Abu News # Social media news #Bollywood Actress Sonakshi Sinha news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Indira Krishna News #Latest news