Jharkhand : पूर्व सीएम शिबू सोरेन की हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती

By Anuj Kumar | Updated: June 26, 2025 • 12:48 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार की शाम को बताया कि शिबू सोरेन (Sibu Soren)की तबीयत सुबह में थोड़ी चिंताजनक थी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार आया. अब गुरुजी की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि गुरुजी को पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा. वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली गये थे, लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत अभी स्थिर है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सर्वोच्च नेता शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी छोटी बहू और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बच्चों के साथ उन्हें देखने के लिए पहले ही दिल्ली पहुंच गयीं थीं. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी मंगलवार को नयी दिल्ली गये और शिबू सोरेन से मिले. साथ ही डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में भी जानकारी ली.

सुबह में तबीयत थोड़ी चिंताजनक थी – सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार की शाम को बताया कि शिबू सोरेन की तबीयत सुबह में थोड़ी चिंताजनक थी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार आया. अब गुरुजी की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि गुरुजी को पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा. वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली गये थे, लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. मैं उनसे मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. उनकी स्थिति की आधिकारिक जानकारी के बाद ही आपलोगों को कुछ बता पाऊंगा.

शिबू सोरेन को देखने पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

इस बीच, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झामुमो नेता शिबू सोरेन को देखने के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उनका कुशल-क्षेम जाना. शिबू सोरेन के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. राज्यपाल ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि शिबू सोरेन को अभी सीसीयू में रखा गया है. झामुमो के कार्यकर्ता और उनके समर्थक दिशोम गुरु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Read more : HP : कुल्लू व धर्मशाला में पांच जगह बादल फटे, 11 लापता, 2000 सैलानी फंसे

# National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews trendingnews