पहलगाम आतंकी आक्रमण के बाद इंडियन गवर्नमेंट ने सख्त कदम उठाते हुए सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। इसके बाद पाकिस्तान में छिपा लश्कर-ए-तैयबा का सरगना और पहलगाम आक्रमण का मास्टरमाइंड हाफिज सईद बुरी तरह डर गया है। खुफिया एजेंसियों के हवाले से समाचार है कि पाकिस्तान फौज ने उसे लाहौर के कैंटोनमेंट एरिया में स्थित मियां मीर कॉलोनी के एक सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है।
सेना को मिली खुली छूट, आतंकियों में मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलेवल बैठक के बाद सेना को साफ निर्देश मिले कि वो कार्रवाई का तरीका, वक्त और स्थान खुद तय करें। इस निर्णय के बाद पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की नींद उड़ गई है। हाफिज सईद को अब पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप के रिटायर्ड पैरा कमांडो की हिफ़ाज़त में रखा गया है।
पहले कहां छिपा था हाफिज सईद?
पहले हाफिज सईद लाहौर के मुनीर रोड इलाके में ऑफिसर्स कॉलोनी के पास बने एक सेफ हाउस में रह रहा था। लेकिन इंडिया की संभावित कार्रवाई के डर से उसने वहां से भी ठिकाना बदल लिया। अब उसे पाकिस्तान फौज की चौकसी वाले इलाके में रखा गया है जहां हिफ़ाज़त के पुख्ता इंतज़ाम हैं।
‘ताया जी’ कोडनेम से पहचाना जाता है हाफिज
लश्कर के उग्रवादी हाफिज सईद को उसके कोडनेम ‘ताया जी’ से पुकारते हैं। यही नहीं, वह लश्कर ए खालसा नामक संस्था का भी संचालन कर रहा है, जो पंजाब में खालिस्तानी उग्रवादीयों को बढ़ावा देता है। दरअसल, ये सभी संस्था इंडिया के विरुद्ध साजिशों को अंजाम देने में जुटे हैं, और इनका मास्टरमाइंड वही है—हाफिज सईद।
आईएसआई की प्लानिंग और लश्कर की साजिश
एनआईए की आरंभिक निरीक्षण में सामने आया है कि पहलगाम आक्रमण की स्क्रिप्ट आईएसआई के दफ्तर में लिखी गई थी। इसके पीछे हाफिज सईद, सैफुल्ला और हाशिम मूसा जैसे बड़े नाम सामने आए हैं। इंडिया अब इन उग्रवादीयों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।