मुंबई । वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस डायना पेंटी (Dyna Penty) ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सीरीज की खासियत के बारे में बताया।
स्क्रिप्ट ने किया आकर्षित
अभिनेत्री ने कहा कि स्क्रिप्ट (Script) सुनने के बाद वह काफी आकर्षित हुईं। डायना पेंटी ने कहा, दोनों लड़कियों की दोस्ती ने मुझे अपनी ओर खींचा। मेरे मन में पहला ख्याल यही आया कि मैं रियल लाइफ में ऐसा करती। यह कहानी बहुत ही वास्तविक और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी लगी।
दोस्ती और बिजनेस की कहानी
डू यू वाना पार्टनर में दो सहेलियों की कहानी है, जो खुद का अल्कोहल ब्रांड लॉन्च करने के लिए पार्टनर बनती हैं। डायना ने बताया कि इसमें उनकी दोस्ती, बहस, झगड़े और मुश्किलें सबकुछ स्वाभाविक और असल जिंदगी जैसा है।
महिला मित्रता पर केंद्रित शो
डायना ने कहा, यह मेरे लिए ताजगी भरा अनुभव था क्योंकि बहुत कम ही शो या फिल्में होती हैं, जिनमें दो लड़कियों की दोस्ती मुख्य पहलू होती है।
स्टार्टअप कल्चर से जुड़ी कहानी
अभिनेत्री ने कहा कि आज के दौर में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है और इस सीरीज की कहानी उसी पर आधारित है। यही वजह थी कि उन्हें यह स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई।
स्टार कास्ट और रिलीज
बता दें कि ‘डू यू वाना पार्टनर’ बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे।
Read More :