Bihar : साजिश जल्द करूंगा बेनकाब : तेजप्रताप

By Anuj Kumar | Updated: June 1, 2025 • 2:54 PM

पटना. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि भले ही तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई से नाराज हो। लेकिन, तेज प्रताप उनसे नाराज नहीं हैं। परिवार और पार्टी से निकल जाने के बावजूद अपने छोटे भाई को अपना अर्जुन मानते हैं।

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने इस बार अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

मेरे भाई मैं हर परिस्थितियों में तुम्हारे साथ हूं : तेजप्रताप

उन्होंने तेजस्वी से कहा कि मेरे भाई मैं हर परिस्थितियों में तुम्हारे साथ हूं। तुम जयचंदों से सावधान रहना क्योंकि वह हर जगह हैं। तेज प्रताप यादव के पोस्ट में राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है आईए जानते हैं तेज प्रताप यादव में क्या-क्या लिखा? 

तेज प्रताप बोले हर जहां हैं जयचंद

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई को अर्जुन कहा। सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं। फिलहाल दूर हूं लेकिन, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। 

इससे पहले लालू राबड़ी के लिए यह लिखा था

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए पोस्ट लिखा था। उन्होंने माइक्राब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर लिखा, मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए न कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews