रिलेशनशिप- शादी में तनाव की एक बड़ी वजह पैसा

रिलेशनशिप

आज रिलेशनशिप कॉलम में हम रिश्ते में पैसे के बारे में बात करने पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Advertisements

रोमांटिक रिलेशनशिप में कपल्स के बीच डेली रूटीन, खानपान और रोमांस पर तो खूब बातें होती हैं। लेकिन एक ऐसा टॉपिक भी है, जिस पर लोग बातें करने से हिचकिचाते हैं, वह है पैसा। ज्यादातर कपल्स के बीच इस संवेदनशील मुद्दे पर कम ही चर्चा होती है। लेकिन कई बार पैसा बड़ा इश्यू बन जाता है। खासतौर पर तब, जब दोनों पार्टनर वर्किंग होते हैं और उनके बीच इनकम गैप ज्यादा होती है।

Advertisements

बहुत से कपल्स इस मुद्दे को हल्के में लेते हैं। लेकिन पैसे को लेकर होने वाली बहस से कई बार रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच जाता है। हालांकि अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाते हैं तो ऐसी स्थिति को आसानी से हैंडल कर सकते हैं।

मैरिड कपल्स के बीच होने वाले कॉमन फाइनेंशियल इश्यू

शादी के बाद कुछ ऐसे कॉमन मुद्दे होते हैं, जिसे लेकर वर्किंग कपल्स के बीच अक्सर बहस होती है। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-

सैलरी अलग-अलग खर्च करने काे लेकर

कुछ वर्किंग कपल्स अपने घर के खर्चों को बांट लेते हैं। इसके बाद उनके पास जो भी पैसा बचता है, उसे अपनी इच्छानुसार खर्च करते हैं। हालांकि इससे दोनों के बीच नाराजगी हो सकती है क्योंकि जिसके पास जितना पैसा बचा होता है, वह उतने पर अपना अधिकार जमाता है।

पुराने कर्ज को निपटाने को लेकर

बहुत से लोग स्टूडेंट लोन, क्रेडिट कार्ड लोन, पर्सनल लोन या किसी और कर्ज के साथ मैरिड लाइफ में एंट्री करते हैं। ऐसे में उनके बीच इनकम, खर्च और कर्ज चुकाने पर चर्चा करते समय अक्सर बहस होती है।

पर्सनैलिटी में अंतर होने पर

खर्च करने वालों और बचत करने वालों के बीच बहस होना आम है। ऐसे में अपनी मनी पर्सनैलिटी को जानना और पार्टनर के साथ इस पर खुलकर चर्चा करना बेहद जरूरी है।

बढ़ती फैमिली के खर्च और बच्चे की परवरिश को लेकर

फैमिली प्लानिंग करना भी एक फाइनेंशियल डिसीजन है क्योंकि इसके बाद खर्च की एक लंबी लिस्ट तैयार हो जाती है। कई बार इसे लेकर भी कपल्स के बीच बहस होती है।

इसके अलावा अगर कोई पार्टनर बच्चे की परवरिश के लिए अपने काम के घंटे कम करता है या अपना करियर छोड़ता है तो कई बार आगे चलकर यह भी परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में दूसरे पार्टनर को इसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

परिवार के अन्य सदस्यों पर खर्च को लेकर

कभी-कभी लोग जरूरत पड़ने पर अपने संयुक्त परिवार की आर्थिक मदद करते हैं। जब कोई एक पार्टनर ऐसा करता है तो दूसरा इस बारे में जानना चाहता है। कई बार इसे लेकर पति-पत्नी के बीच बहस होती है। हालांकि ऐसे समय में दूसरे पार्टनर को धैर्यपूर्वक एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।

पार्टनर के साथ मनी इश्यू को करें हैंडल

पार्टनर के साथ पैसे को लेकर होने वाली बहस या विवाद को सुलझाने के लिए कुछ आसान तरीके हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-

बातचीत से निकालें हल

रिश्ते में बातचीत की भूमिका काफी अहम होती है। इससे किसी भी स्थिति को आसानी से हैंडल किया जा सकता है। अपनी प्रिऑरिटीज, फ्यूचर गोल्स और इनकम को संयुक्त रूप से कैसे संभालना है, इस बारे में एक-दूसरे से खुलकर बात करना बेहद जरूरी है।

गुस्से में शब्दों का रखें ख्याल

अगर कभी पैसों को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस भी हो जाए तो गुस्से में आकर ऐसी बात न बोलें, जिसका बाद में अफसोस हो। इस दौरान ‘मेरा पैसा’, ‘तुम्हारा पैसा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इससे बात बिगड़ सकती है।

सीमित खर्च के साथ सेट करें फाइनेंशियल गोल

एक बेस्ट कपल को अपने लॉन्ग टर्म गोल्स और उन्हें अचीव करने के तरीके पर सहमत होना चाहिए। चाहे आपकी प्रिऑरिटीज में घर खरीदना हो, गाड़ी खरीदना हो या रिटायरमेंट के लिए बचत करना हो, दोनों को इस पर सहमत होना चाहिए। इसके साथ ही इनकम के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए।

पारिवारिक मामलों पर मिलकर बातचीत करें

परिवार के किसी सदस्य की मदद करने या उससे आर्थिक सहायता लेते समय पार्टनर के साथ पहले से इस पर सहमति बनाना जरूरी है। कई बार ये आपसी विवाद का कारण बन सकता है।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट की सलाह

दिल्ली बेस्ड ‘सारथी काउंसलिंग सेंटर’ की काउंसलर और कपल थेरेपिस्ट शिवानी मिसरी साधु बताती हैं कि रिश्ते की मजबूत नींव बनाने के लिए फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी जरूरी है। न्यूली मैरिड कपल्स को इस बारे में बात करनी चाहिए।

पैसे को लेकर खुली बातचीत रिश्ते में विश्वास स्थापित करने, गोल्स सेट करने और भविष्य में गलतफहमियों से बचने में मदद करती है। इसके अलावा ये बातचीत कपल को खर्च, सेविंग्स और कर्ज को मैनेज करने के लिए सक्षम बनाती है।

अगर पार्टनर्स की खर्च करने की आदतें या फाइनेंशियल प्रिऑरिटीज अलग-अलग हैं तो बहस के बजाय बातचीत से हल निकालें। अगर कपल्स के बीच अक्सर बहस हो तो रिलेशनशिप कोच की सलाह ले सकते हैं।

शादी करने वालों के लिए जरूरी सलाह

अगर आप वर्किंग हैं और शादी के बारे में सोच रहे हैं तो अपने होने वाले पार्टनर से पैसे के बारे में बात जरूर करें। साथ ही एक-दूसरे के फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में भी जानकारी हासिल करें। शादी से पहले की मुलाकात में पार्टनर के साथ अपने फ्यूचर प्लान्स भी शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *