इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में होने जा रहा है। इस सीरीज को तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के नए नाम से लॉन्च किया जा रहा है। सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट्स नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने 21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ XI चुनी है। इस XI में ना तो उन्होंने रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को जगह दी है और ना ही जो रूट को। आईए जानते हैं क्यों-
टेस्ट सीरिज : सचिन तेंदुलकर के नाम पर कोई समझौता नहीं
SKY स्पोर्ट्स पर बातचीत में हुसैन और एथरन ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में एलेस्टेयर कुक और वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। हुसैन ने कहा, ‘मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं, लेकिन उस दौर में वीरेंद्र सहवाग भी। सहवाग और कुक, सबसे खूबसूरत ओपनिंग जोड़ी। बाएं और दाएं। डैशर और ब्लॉकर।’ दोनों ने चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर के नाम पर कोई समझौता नहीं करने की बात कही। बाद में उन्होंने मध्यक्रम के बाकी बचे स्थानों के लिए विराट कोहली, जो रूट, केविन पीटरसन और राहुल द्रविड़ में से दो को चुनने का फैसला किया।
बेन स्टोक्स को बनाया टीम का कप्तान
नंबर-3 पर इन दोनों दिग्गजों ने द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को रखा, वहीं पांचवें नंबर पर केविन पीटरसन को जगह दी। चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को चुने जाने की वजह से इस टीम में ना तो विराट कोहली को जगह मिली है और ना ही जो रूट को। बेन स्टोक्स को उनकी ऑलराउंड क्षमता के कारण छठे नंबर पर चुना गया और उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। विकेटकीपर की बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को चुना गया है।
टेस्ट सीरिज : द्रविड़ ने सबसे ज्यादा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की
पूर्व कप्तान ने कहा, ‘द्रविड़, रूट, कोहली। द्रविड़ ने सबसे ज्यादा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। द्रविड़ तीसरे, तेंदुलकर चौथे, पीटरसन पांचवें। इसलिए आप रूट और कोहली को छोड़ रहे हैं। हम गांगुली और लक्ष्मण को बाहर कर चुके हैं। भारत के पास कोई ऑलराउंडर नहीं है। स्टोक्स छठे नंबर पर हैं। हमने कोहली को नहीं चुना है, हमें स्टोक्स को कप्तान के तौर पर चुनना होगा।’
- News Hindi : डीजीपी ने ग्लोबल समिट की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की
- Breaking News: India: भारत-रूस के बीच ऐतिहासिक 16 बड़ी डील
- News Hindi : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का तूफानी दौरा जारी, कई विकास कार्यों का शिलान्यास
- Breaking News: ED : अनिल अंबानी पर फिर बड़ी कार्रवाई
- Breaking News: Railways: फंसे यात्रियों को बड़ी राहत मिली