తెలుగు | Epaper

Jemimah Rodrigues : भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स मना रही हैं अपना 24वां जन्मदिन

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Jemimah Rodrigues : भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स मना रही हैं अपना 24वां जन्मदिन

Jemimah Rodrigues: भारत की महिला क्रिकेट टीम का पूरा फोकस इस वक्त 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2025 पर है. इसके लिए बीसीसीआई पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर चुका है, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स को भी जगह मिली है. दाएँ हाथ की यह स्टार बैटर मिडिल ऑर्डर में आकर गेम का रुख पलटने की क्षमता रखती है. आज ये खिलाड़ी अपना (24th Birthday) 24वां जन्मदिन मना रही है. भारतीय टीम के लिए 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वालीं जेमिमा के 24वें जन्मदिन पर जानिए उनका खास रिकॉर्ड और क्रिकेट करियर

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. वो टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली क्रिकेटर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल सिर्फ 89 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी थी. उस मुकाबले में जेमिमा ने 101 बॉल पर 123 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके शामिल थे. इस तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 337 रन बनाए थे और फिर साउथ अफ्रीका को 314 रनों पर रोककर 23 रनों से जीत हासिल की थी. सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है, जिन्होंने 70 गेंदों पर आयरलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था।

पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर

जेमिमा मुंबई की रहने वाली हैं. वो एक क्रिकेट फैमिली से आती हैं. बताया जाता है कि उनके पिता इवान क्लब से क्रिकेट खेलते रहे है और बाद में कोच बन गए. जेमिमा के घर में उनसे 2 बड़े भाई भी हैं, उनके पिता पहले भाइयों को ट्रेनिंग देते थे. जिन्हें देखकर जेमिमा ने भी बैट थाम लिया और आज टीम इंडिया की स्टार बैटर हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि महज 2 साल की उम्र में वो प्लास्टिक बॉल से खेलना शुरू कर चुकी थीं. जब 4 साल की हुईं तो फिर लगातार क्रिकेट खेला।

क्रिकेट के अलावा इन चीजों में भी मास्टर हैं जेमिमा

Jemimah Rodrigues

अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का दिल जीतने वालीं जेमिमा क्रिकेट के अलावा और भी शौक रखती हैं. वो बढ़िया डांस हैं. गिराट भी बजा लेती हैं. क्रिकेट के साथ बचपन से वो बढ़ाई में भी होशियार रही हैं. इस बात का अंदाज ऐसे लगाया जा सकता है कि 10वीं क्लास में उनके 80% मार्क्स आए थे.  एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर मुहर लगाई थी कि स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और वुमन टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज उनकी रोल मॉडल हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. सचिन ही उनके पहले आइडल हैं।

कैसा है जेमिमा का क्रिकेट करियर?

जेमिमा रोड्रिग्स Jemimah Rodrigues भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर हैं, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं. वो तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुकी हैं और टीम की अहम खिलाड़ी हैं. 3 टेस्ट में उन्होंने 235 रन किए, 50 वनडे में 1439 रन बनाए और 112 टी20 मैचों में 2375 रन किए हैं. वनडे में वो 2 शतक ठोक चुकी हैं. तीनों फॉर्मेट में कुल 23 फिफ्टी जमाई हैं।

कौन है जेमिमा रोड्रिग्स ?

रोड्रिग्स ने 2012-13 सीज़न में मुंबई अंडर-19 क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले स्कूल में बास्केटबॉल और फ़ुटबॉल खेला था।क्रिकेट को पूर्णकालिक रूप से अपनाने से पहले, वह एक राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी भी थीं ।

जेमिमाह रोड्रिग्स शादीशुदा है या नहीं?

महिला क्रिकेटरों की डेटिंग लाइफ पर खुलकर बात की। कुछ साल पहले, जेमिमा रोड्रिग्स ने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह अभी भी सिंगल हैं और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के कारण अपनी किशोरावस्था के दौरान डेटिंग नहीं कर पाईं।

अन्य पढ़ें:

Team India: एशिया कप से पहले अभ्यास में जुटी टीम इंडिया

Team India: एशिया कप से पहले अभ्यास में जुटी टीम इंडिया

 Mark Henry : दुनिया का सबसे ताकतवर रेसलर क्रिकेट ग्राउंड में दिखा

 Mark Henry : दुनिया का सबसे ताकतवर रेसलर क्रिकेट ग्राउंड में दिखा

Asia Cup : एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया लुक देख सभी हैरान

Asia Cup : एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया लुक देख सभी हैरान

Sports : एशिया कप मुकाबले इन दो स्टेडियमों में खेले जाएंगे

Sports : एशिया कप मुकाबले इन दो स्टेडियमों में खेले जाएंगे

Hockey: एशिया कप में भारत की शानदार जीत

Hockey: एशिया कप में भारत की शानदार जीत

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर का फ्लॉप प्रदर्शन

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर का फ्लॉप प्रदर्शन

US OPEN 2025 : युकी भांबरी ने रचा इतिहास

US OPEN 2025 : युकी भांबरी ने रचा इतिहास

Asia Cup  : भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं सूर्या सहित ये तीन खिलाड़ी

Asia Cup : भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं सूर्या सहित ये तीन खिलाड़ी

Sports : एकदिवसीय विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी पाक टीम : सना

Sports : एकदिवसीय विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी पाक टीम : सना

Sports : बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं अश्विन

Sports : बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं अश्विन

ILT20 :  चौथे सीजन की शुरुआत इस तारीख से होगी

ILT20 : चौथे सीजन की शुरुआत इस तारीख से होगी

Historic Victory: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत

Historic Victory: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870