IndiGo फ्लाइट की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग

By Surekha Bhosle | Updated: June 21, 2025 • 7:53 PM

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही थी फ्लाइट

तकनीकी खराबी बनी वजह

क्रू ने दिखाई तत्परता, तुरंत लिया फैसला

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो (IndiGo) की उड़ान संख्या 6E-6764 को ईंधन की कमी के कारण बेंगलुरु में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. चेन्नई में लैंडिंग के प्रयास के दौरान पायलट ने ‘गो अराउंड’ किया और फिर ‘मेडे’ कॉल दी. यात्रियों में दहशत फैल गई. इंडिगो ने भारी यातायात का हवाला दिया, लेकिन एटीसी ने इसे खारिज कर दिया. बाद में यात्रियों को चेन्नई भेजा गया।

168 यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो IndiGo की उड़ान संख्या 6E-6764 (एयरबस A321) को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. आपात स्थिति तब बनी जब पायलट ने चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान को गो अराउंड (बाल्क्ड लैंडिंग) करने का निर्णय लिया और इसके तुरंत बाद अपर्याप्त ईंधन का हवाला देते हुए मेडे (Mayday) कॉल दी, जो किसी विमान में गंभीर संकट की स्थिति को दर्शाता है।

विमान गुवाहाटी से शाम 4:40 बजे रवाना हुआ था और निर्धारित समयानुसार चेन्नई में 7:45 बजे उतरना था. हालांकि लैंडिंग गियर रनवे को छूने के बाद पायलट ने गो अराउंड का निर्णय लिया और विमान को पुनः हवा में मोड़ दिया गया।

इस घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र के अनुसार, लैंडिंग के ठीक बाद की स्थिति “अस्थिर दृष्टिकोण” जैसी प्रतीत हुई. उस समय विमान बेंगलुरु हवाई अड्डे से करीब 35 मील दूर था, जब कैप्टन ने संकट का मेडे कॉल दिया।

यात्रियों में फैली दहशत

विमान में सवार एक यात्री ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अचानक हुई ऊंचाई में वृद्धि से कई यात्री अपनी सीटों से उठ खड़े हो गए और कुछ भयभीत भी नजर आए. यात्री ने कहा, “यह अनुभव बहुत असहज और डरावना था।”

मेडे कॉल मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया. मेडिकल और अग्निशमन टीमों को तत्परता से रनवे पर तैनात किया गया. आखिरकार, विमान रात 8:20 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुआ।

इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर इंडिगो ने कही ये बात

Read more: IndiGo Advisory: इजरायल-ईरान युद्ध में फ्लाइट अलर्ट

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiGo bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews