यूएन में जाकर बकवास करते हैं बिलावल : ओवैसी
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मुसलमानों का जिक्र करने पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो घिर गए हैं। उन्होंने कहा था कि भारत में हर मुस्लिम को शैतान की तरह दिखाया जा रहा है। अब उनकी टिप्पणी पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिलावल यूएन में जाकर बकवास करते हैं।
ये लोग अपने आप को दीन का ठेकेदार समझते हैं : ओवैसी
इंडिया टीवी से जुड़े ओवैसी ने कहा, ‘ये लोग अपने आप को दीन का ठेकेदार समझते हैं। ना तो इनको इस्लाम के मायने आते हैं, ना ही उनको कुरान और सुन्नत की सही तालीम से आगाह हैं। अगर वो आगाह होते हैं, तो ये दहशतगर्दी को फरोख्त करने अपने मुल्क में? उनके एक वजीर-ए-आजम बेनजीर भुट्टो का आतंकियों ने कत्ल कर दिया, उसका कोई जिक्र नहीं करते कि किसने मारा उनको।’
संयुक्त राष्ट्र में बैठकर आप भारत पर उंगली उठा रहे हो : ओवैसी
उन्होंने कहा, ‘उनके बेटे संयुक्त राष्ट्र में जाकर बकवास करते हैं। आपकी मां को जिस आतंकवादी ने मारा, जिस जगह संयुक्त राष्ट्र में बैठकर आप भारत पर उंगली उठा रहे हो, वहां की जांच एजेंसी ने कहा था कि पाकिस्तान में घटिया जांच हुई थी और वो पुलिस अधिकारी ने जिस जगह बेनजीर भुट्टो को मारा गया, जहां 130 लोगों की जान गई वहां पानी डालकर उस जगह को साफ कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत का मुसलमान होने पर गर्व है। और वो कोई ठेकेदार थोड़ी हैं, वो कौन होते हैं। वो कोई मेरी कब्र पर आने वाले थोड़े ही हैं…।’
22 या 23 मिलियन बच्चे 6 से 11 साल की उम्र में स्कूल नहीं जाते
ओवैसी ने कहा, ‘वो अपनी बकवास कर रहे हैं। उनको यह सोचना है कि आप इतना इस्लाम का नाम लेते हैं, तो फिर आपके पास जो पोलियो होता है वो सिर्फ आपके मुल्क में और अफगानिस्तान में होता है। आपकी इस्लाम से इतनी मोहब्बत है कि 40 फीसदी लोग गरीबी में है । 9 फीसदी बेरोजगारी है। मेरे ख्याल से 22 या 23 मिलियन बच्चे 6 से 11 साल की उम्र में स्कूल नहीं जाते। फिर आप अफगानिस्तान की नई हुकूमत पर हमला करते हैं, गोली चलाते हैं, वो मुसलमान नहीं हैं? आप बलूचियों को कत्ल करते हैं, वो मुसलमान नहीं हैं? आप ईरानी चौकियों पर गोली चलाकर उनको मारते हैं, वो मुसलमान नहीं हैं?’
- Today Rasifal : राशिफल – 24 अक्टोबर 2025 Horoscope in Hindi
- News Hindi : जनता चाहे तो नई राजनीतिक पार्टी बनाने को तैयार – कविता
- News Hindi : जीवन विज्ञान क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश लाने का लक्ष्य- श्रीधर बाबू
- News Hindi : तेलंगाना ने किया जनजातीय कल्याण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, राष्ट्रपति से मिला पुरस्कार
- Breaking News: Rain: बारिश से रुका IND vs NZ विमेंस वर्ल्ड कप मैच