తెలుగు | Epaper

Usa : ट्रंप ने फिर दोहराया “गर्व है मैं हूं भारत-पाक युद्धविराम का ‘हीरो’

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Usa : ट्रंप ने फिर दोहराया “गर्व है मैं हूं भारत-पाक युद्धविराम का ‘हीरो’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  फिर दोहराया कि  गर्व है कि मैं भारत-पाक युद्धविराम का ‘हीरो’  हूं वर्ना परमाणु जंग से दुनिया तबाह हो जाती।ट्रंप ने कहा है कि जिस ‘‘सौदे” पर उन्हें सबसे अधिक गर्व है, वह यह है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘संभावित परमाणु युद्ध को गोलियों के बजाय व्यापार” के माध्यम से रोकने में सफल रहे। ट्रंप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से कहा कि अगर वे संघर्ष नहीं रोकेंगे तो अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार बंद कर देगा। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच बातचीत में व्यापार के मामले पर कोई चर्चा ही नहीं हुई।

‘‘आमतौर पर वे गोलियों के माध्यम से ऐसा करते हैं : ट्रंप

भारत ने अमेरिका के इस दावे को दरअसल खारिज किया है कि व्यापार संबंधी उसके प्रस्ताव के कारण संघर्ष रोकने पर सहमति बनी। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस सौदे पर मुझे सबसे अधिक गर्व है, वह यह है कि हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं और हम गोलियों के बजाय व्यापार के माध्यम से संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में सफल रहे।” ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमतौर पर वे गोलियों के माध्यम से ऐसा करते हैं। हम व्यापार के माध्यम से ऐसा करते हैं, इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है। कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है, लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच एक बहुत ही भयानक संभावित युद्ध हो रहा था। अब यदि आप देखें तो वे सही दिशा में काम कर रहे हैं।”

हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका

ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर वे एक-दूसरे के साथ युद्ध करते हैं तो मुझे उनमें से किसी के साथ सौदा करने में कोई दिलचस्पी नहीं होगी। मैं ऐसा नहीं करूंगा और मैं उन्हें बता दूंगा।” यह एक दिन में दूसरी बार है जब ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया कि भारत और पाकिस्तान को युद्ध करने से उनके प्रशासन ने रोका। ट्रंप ने शुक्रवार को पहले भी दावा किया था कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान को लड़ने से रोका तथा दोनों देशों से कहा कि उनका (ट्रंप) प्रशासन एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकता। ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एवं टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के साथ ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना ​​है कि यह परमाणु आपदा में बदल सकता था।”

हम दूसरों को भी लड़ने से रोक रहे हैं क्योंकि आखिरकार हम किसी से भी बेहतर लड़ सकते हैं

ट्रंप ने कहा कि वह ‘‘भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं। हमने व्यापार पर बात की और कहा कि ‘‘हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।” उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता ‘‘महान” हैं तथा ‘‘उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सहमति जताई जिसके बाद यह सब बंद हो गया।” ट्रंप ने कहा, ‘‘हम दूसरों को भी लड़ने से रोक रहे हैं क्योंकि आखिरकार हम किसी से भी बेहतर लड़ सकते हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना है। हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन नेता हैं।” हालांकि भारत लगातार यह कहता रहा है कि सैन्य हमले रोकने पर सहमति उसकी और पाकिस्तान की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी। 

Read more : Up : ट्रैक पर पत्थर रख तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश

अकेला रूस पूरे यूरोप पर प्रभावी, अमेरिका पीछे रहेगा

अकेला रूस पूरे यूरोप पर प्रभावी, अमेरिका पीछे रहेगा

रूस पर प्रतिबंध, भारत पर असर

रूस पर प्रतिबंध, भारत पर असर

कर्मचारी अब उबर व डिलीवरी से घर चला रहे

कर्मचारी अब उबर व डिलीवरी से घर चला रहे

अमेरिका ने रूस की दो प्रमुख तेल कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने रूस की दो प्रमुख तेल कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

भारत-कतर की बढ़ती कूटनीतिक ताकत से इस्लामी वर्ल्ड में नए समीकरण

भारत-कतर की बढ़ती कूटनीतिक ताकत से इस्लामी वर्ल्ड में नए समीकरण

ट्रंप ने दिवाली पर दीया जलाया और पीएम से की बातचीत, पाक मुद्दे पर भी चर्चा

ट्रंप ने दिवाली पर दीया जलाया और पीएम से की बातचीत, पाक मुद्दे पर भी चर्चा

15 साल पुराना सपना पूरा, ट्रंप वाइट हाउस पर बुलडोजर चलवा रहे

15 साल पुराना सपना पूरा, ट्रंप वाइट हाउस पर बुलडोजर चलवा रहे

भारत बना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना, चीन पहुंचा चौथे स्थान पर

भारत बना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना, चीन पहुंचा चौथे स्थान पर

एफ-1 से एच-1बी वीजा में बदलाव पर राहत

एफ-1 से एच-1बी वीजा में बदलाव पर राहत

वैश्विक एयरफोर्स रैंकिंग में भारत को तीसरा स्थान

वैश्विक एयरफोर्स रैंकिंग में भारत को तीसरा स्थान

साने ताकाइची: जापान की पहली महिला PM

साने ताकाइची: जापान की पहली महिला PM

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने पत्रकार पर ताना मारा

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने पत्रकार पर ताना मारा

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870