తెలుగు | Epaper

Breaking News: IPO: सात्विक ग्रीन और जीके एनर्जी के आईपीओ खुले

Dhanarekha
Dhanarekha
Breaking News: IPO: सात्विक ग्रीन और जीके एनर्जी के आईपीओ खुले

निवेशकों को मिल रहा मजबूत ग्रे प्रीमियम

मुंबई: सात्विक ग्रीन एनर्जी और जीके एनर्जी(GK Energy) ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम(IPO) आज से निवेशकों के लिए खोल दिया है। सोलर मॉड्यूल और एग्रीकल्चर पंप बनाने वाली इन कंपनियों के इश्यू को बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयरों को ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP) पर अच्छी मांग मिल रही है, जिससे निवेशकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है

सात्विक ग्रीन का इश्यू डिटेल

गुड़गांव की सात्विक ग्रीन बाजार से 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू(IPO) 23 सितंबर तक खुला रहेगा और 24 सितंबर को शेयरों का आवंटन होगा। इसके बाद 26 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्टिंग होने की संभावना है। फिलहाल ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम इश्यू(IPO) प्राइस से लगभग 15% ऊपर है।

कंपनी ने प्राइस बैंड 442 रुपये से 465 रुपये प्रति शेयर रखा है। एक लॉट में 32 शेयर होंगे और अपर प्राइस पर न्यूनतम निवेश 14,880 रुपये होगा। इसमें 700 करोड़ रुपये के नए शेयर और 200 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बेचे जाएंगे।

सात्विक ग्रीन का कारोबार और क्षमता

सात्विक ग्रीन एनर्जी सोलर PV मॉड्यूल का निर्माण करती है और साथ ही EPC सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। इस सेवा में सोलर प्लांट का डिजाइन, सामग्री की खरीद और निर्माण शामिल है।

कंपनी ने 2016 में 125 MW क्षमता से शुरुआत की थी और जून 2025 तक इसे बढ़ाकर 3.8 GW कर दिया है। अंबाला स्थित प्लांट में मोनो PERC और N-TopCon मॉड्यूल बनाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल घरों से लेकर बड़े सोलर प्रोजेक्ट तक होता है।

जीके एनर्जी का इश्यू और कीमत

GK एनर्जी बाजार से 464.26 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए प्राइस बैंड 145 से 153 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 64.26 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के तहत बेचे जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को NSE और BSE दोनों पर होगी।

खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम 98 शेयरों की बोली अनिवार्य होगी, जिसके लिए 14,994 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं HNI निवेशकों को कम से कम 14 लॉट के लिए आवेदन करना होगा। ग्रे मार्केट में फिलहाल इसका प्रीमियम 26% चल रहा है।

जीके एनर्जी का कामकाज और योगदान

जीके एनर्जी खासतौर पर सोलर पावर से चलने वाले एग्रीकल्चर वाटर पंप सिस्टम बनाती है। यह पीएम-कुसुम योजना के तहत काम करने वाली प्रमुख कंपनी है।
जनवरी 2022 से जुलाई 2025 तक इसने 62,559 पंप लगाए हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी बाजार हिस्सेदारी 7.37% तक है, जिससे कंपनी की पकड़ मजबूत हो चुकी है।

सात्विक ग्रीन एनर्जी की खासियत क्या है?

कंपनी उन्नत सोलर PV मॉड्यूल और EPC सेवाओं में सक्रिय है। इसकी उत्पादन क्षमता 2016 के मुकाबले कई गुना बढ़कर 3.8 GW तक पहुंच चुकी है, जिससे यह सौर ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई है।

जीके एनर्जी निवेशकों को क्यों आकर्षित कर रही है?

जीके एनर्जी ने ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। PM-KUSUM योजना के अंतर्गत हजारों सोलर पंप स्थापित कर कंपनी ने स्थायी ऊर्जा समाधानों की दिशा में अहम योगदान दिया है।

अन्य पढ़े:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870