IPO News: आज यानी 20 जून को Influx Healthtech IPO बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 18 जून को खुला था। दो दिन में इस एसएमई आईपीओ को 25 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ सबसे अधिक 36.13 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 1.69 गुना और एनआईआई कैटगरी में 32.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। आज आखिरी मौका है इस एसएमई आईपीओ पर दांव लगाने का। बता दें, Influx Healthtech IPO का ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन जारी है।
लॉट साइज 1200 शेयरों का
Influx Healthtech IPO का प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,15,200 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 17 जून 2025 को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 16.67 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस एसएमई आईपीओ का साइज 55.63 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 46.94 लाख फ्रेश शेयर और 11 लाख शेयर ऑफर फार सेल के जरिए जारी करेगी। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसएई एसएमई में 25 जून को प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति क्या है?
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार Influx Healthtech IPO आज 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जीएमपी 39 प्रतिशत की प्रीमियम पर कंपनी की लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 45 रुपये के सबसे अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर चुका है। इस लेवल पर कंपनी का आईपीओ 17 जून को था। बता दें, Influx Healthtech IPO का सबसे कम का जीएमपी 20 रुपये प्रति शेयर रहा है।
- (यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
- News Hindi : डीजीपी ने ग्लोबल समिट की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की
- Breaking News: India: भारत-रूस के बीच ऐतिहासिक 16 बड़ी डील
- News Hindi : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का तूफानी दौरा जारी, कई विकास कार्यों का शिलान्यास
- Breaking News: ED : अनिल अंबानी पर फिर बड़ी कार्रवाई
- Breaking News: Railways: फंसे यात्रियों को बड़ी राहत मिली