Helicopter crash : रुद्रप्रयाग हेलिकॉप्टर हादसे में जयपुर के पायलट की मौत

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 11:43 AM

आज सवेरे केदारनाथ की उड़ान भरने वाला एक हेलिकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड में जा गिरा। हेलीकॉप्टर को जयपुर निवासी राजवीरसिंह चौहान उड़ा रहे थे, जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

केदारनाथ के लिए जा रहा एक हेलिकॉप्टर रविवार को गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट जयपुर निवासी राजवीर सिंह चौहान की मौत हो गई। राजवीर सिंह ने 14 साल भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति ली थी। वे आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत रहे थे।

हाईलाइटस

कुछ माह पूर्व ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट के रूप में शामिल हुए थे

सेना से रिटायरमेंट के बाद राजवीर सिंह कुछ माह पूर्व ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट के रूप में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर वही था, जिसे राजवीर उड़ा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। करीब दो घंटे पहले ही राजवीर के पिता गोविंद सिंह चौहान को इस हादसे की जानकारी दी गई।

परिवार के लिए यह हादसा और भी ज्यादा दर्दनाक है, क्योंकि महज चार माह पहले ही राजवीर की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। राजवीर की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल क्रैश के कारणों की जांच की जा रही है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस दुखद हादसे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा है कि केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है।

Read more : Kedarnath : केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews