Kerala: अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर लाया जा रहा 17 KG हाइब्रिड गांजा जब्त

By digital | Updated: May 13, 2025 • 3:56 PM

केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर अबू धाबी से लाई जा रही 17 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त की गई। पुलिस के अनुसार दो युवक जो एयरपोर्ट पर गांजा लेने आए थे वो गिरफ्तार हो चुके है। हालांकि असली तस्कर टैक्सी से भाग निकला। 

केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात अबू धाबी से लाई जा रही 17 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि असली तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, दो युवक एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध हालत में घूमते पाए गए। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सिर्फ एयरपोर्ट देखने और तस्वीरें खींचने आए हैं। उनकी हरकतें देख पुलिस को शक हुआ। जांच के बाद पता चला कि ये दोनों युवक अबू धाबी से आए एक यात्री से गांजा लेने पहुंचे थे।

यात्री फरार, बैग में मिला गांजा

जानें कौन है गिरफ्तार दो आरोपी

पुलिस ने गांजा लेने पहुंचे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान रिजिल (35) और रोशन आर बाबू (33) के रूप में हुई है, जो केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले हैं। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं मामले में एक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमारी इंटेलिजेंस टीम ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। फरार यात्री की तलाश तेज़ कर दी गई है। हालांकि पुलिस अब उस यात्री की तलाश कर रही है, जिसने गांजा लाकर छोड़ा और अपना बैग व हैंडबैग गाड़ी में ही छोड़कर भाग गया।

Read: more: Hyderabad News : 9.5 लाख रुपये की गांजा के साथ दो गिरफ्तार

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Kerala bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews