बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का स्कीम होने जा रहा है। 4 मई से 15 मई तक पांच जिलों में होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से 8500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर राज्यभर में उत्साह का माहौल है।
मशाल गौरव यात्रा से खेलों के प्रति जागरूकता
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति लोगों को चौकन्ना करने के लिए 15 अप्रैल से मशाल गौरव यात्रा निकाली गई है। यह प्रस्थान बिहार के 25 जिलों से गुजरते हुए 2 मई को राजधानी पटना पहुंचेगी। गया, सीवान और मधेपुरा में सोमवार को मशाल प्रस्थान का भव्य स्वागत किया गया।
गया, सीवान और मधेपुरा में अद्भुत स्वागत
गया के सर्किट हाउस में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मशाल सफ़र का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूलों की बरसात के साथ लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया।

सीवान के अंबेडकर भवन में जिलाधिकारी मुकुल गुप्ता और अन्य पदाधिकारीयों ने मशाल सफ़र का भव्य स्वागत किया। मधेपुरा के कला भवन में बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने मशाल का स्वागत कर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: खेल प्रेमियों में बढ़ता उत्साह
जैसे-जैसे Khelo India Youth Games की तारीख नजदीक आ रही है, राज्यभर में उत्साह बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम का शुभंकर गजसिंह भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बच्चे और युवा गजसिंह के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।