दिग्गजों के क्लब में हुई एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां टॉस गंवाकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल ने भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर के क्लब में एंट्री की है। दरसल, राहुल (Rahul) सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
एक हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने राहुल
वहीं इंग्लैंड में एक हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं। केएल राहुल के अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही अभी तक ये कारनामा कर पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान दो शतक भी लगाए हैं। राहुल इंग्लैंड में 13 टेस्ट में 1029 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट में 1575 रन जडे़ हैं।

राहुल के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
राहुल द्रविड़ के नाम 13 टेस्ट में 1376 रन हैं। सुनील गावस्कर ने 16 टेस्ट में 1152 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के नाम 1096 रन हैं। केएल राहुल के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। फिलहाल, केएल राहुल 98 गेंदों पर 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बन गए। वहीं भारत का स्कोर खबर लिखे जाने तक, तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन है। भारत को यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीन बड़े झटके लगे हैं।
केएल राहुल का क्या रिकॉर्ड है?
केएल राहुल वनडे, टेस्ट और टी20 में शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड रखते हैं। उन्होंने वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक (26 गेंद) और डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आईपीएल में भी उनके नाम कई तेज़ पारी खेलने के रिकॉर्ड हैं।
केएल राहुल ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
केएल राहुल ने अब तक लगभग 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।
केएल राहुल के पास कितनी संपत्ति है?
केएल राहुल की कुल संपत्ति लगभग 80-90 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी आय का स्रोत क्रिकेट, आईपीएल, ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेश हैं। वे लग्जरी कारों और महंगे घर के भी मालिक हैं।
Read More : Sports: दूसरे राउंड में पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बनाई जगह