Mumbai : शिरडी साईबाबा मंदिर में हुई लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

By Anuj Kumar | Updated: June 7, 2025 • 11:53 AM

महाराष्ट्र. शिरडी के साईबाबा मंदिर में चढ़ावे की गिनती के दौरान लाखों रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी में मंदिर ट्रस्ट के 30 साल से काम कर रहे स्थायी कर्मचारी बाळासाहेब नारायण गोंदकर आरोपी हैं।

तीन बार 500 रुपये के नोटों के बंडल चोरी किए

मंदिर में हर हफ्ते दो बार ट्रस्ट के कई कर्मचारियों की मौजूदगी में दान राशि की गिनती की जाती है। गिनती के समय सभी कर्मचारियों की एंट्री-एग्जिट चेकिंग होती है और गिनती हॉल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते हैं। इसके बावजूद अप्रैल महीने में गोंदकर ने तीन बार 500 रुपये के नोटों के बंडल चोरी किए।

ट्रस्ट प्रशासन ने सतर्क होकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले

चोरी का तरीका यह था कि गोंदकर गिनती के बाद नोटों के बंडल को अपनी पैंट में छुपा लेता था। फिर अगली सुबह सफाई का बहाना बनाकर अंदर जाकर बंडल निकाल लेता था। लेकिन एक बार वह बंडल नहीं निकाल पाया और दूसरे कर्मचारियों को वह बंडल मिल गया। इसके बाद ट्रस्ट प्रशासन ने सतर्क होकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

शिरडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई

फुटेज में गोंदकर चोरी करते हुए दिखाई दिया। मंदिर ट्रस्ट ने शिरडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गोंदकर को गिरफ्तार कर राहाता कोर्ट में पेश किया। डिप्टी एसपी शिरीष वमने ने बताया कि शुरुआती जांच में करीब 1.25 से 1.5 लाख रुपये चोरी होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी लंबे समय से चल रही थी। अब जांच चल रही है और आगे अन्य आरोपी भी सामने आ सकते हैं।

Read more : बकरीद पर ताजमहल की शाही मस्जिद में पढ़ी गई नमाज

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #National bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews