Bihar : लालू ने तेज प्रताप को पार्टी व परिवार से 6 साल के लिए निकाला

By Anuj Kumar | Updated: May 26, 2025 • 12:18 AM

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो ने बेटे बडे़ तेज प्रताप यादव पर बड़ा एक्शन लिया है। लालू ने तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

पटना . बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। रविवार को राजद सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। 

पार्टी और परिवार में किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी

राजद सुप्रीमो ने आगे लिखा- उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा- अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते : तेजस्वी

तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है ना हम इसे बर्दाश्त करते हैं। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं। जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। 

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ किया था फोटो शेयर

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ फोटो शेयर कर अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह और अनुष्का पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह पोस्ट कुछ समय बाद डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। इसके बाद तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। इस खुलासे ने बिहार की राजनीति और सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी थी। 

Read more : गुजरात, बंगाल, पंजाब व केरल की 5 सीटों पर 19 जून को वोट

# Bihar # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews