Bihar : लालू का 78वां जन्मदिन आज, राबड़ी आवास में कटेगा केक

By Anuj Kumar | Updated: June 11, 2025 • 8:36 AM

 राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज 78वां जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य पर राबड़ी आवास में आज 78 पौंड का केक काटा जाएगा. जिलों में भी इस दिन को आरजेडी खास अंदाज में सेलीब्रेट करेगी.

 राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज बुधवार को 78वां जन्मदिन है. राजद इसे सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक भी इस उपलक्ष्य पर काटा जाएगा. पार्टी के सभी सीनियर नेता और शुभचिंतक मौजूद रहेंगे.

लालू के जन्मदिन पर जिलों में आयोजन

लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर राजद पार्टी ने अलग तैयारी की है. आरजेडी की रणनीति है कि बिहार के सभी जिलों में लालू यादव के जन्मदिन पर दलित, वंचित समाज के गांवों और टोलों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा. गरीब बच्चों के बीच पठन सामग्री दी जाएगी. इसके साथ ही पौधा रोपण भी किया जाएगा.

जेएनयू में भी काटा गया केक

लालू यादव का जन्मदिन दिल्ली में भी काफी धूमधाम से मनाया गया. जेएनयू कैंपस में छात्र आरजेडी ने लालू यादव का जन्मदिन मनाया. इस उपलक्ष्य पर केक काटा गया. लालू को बेजुबानों की जुबान और बेसहारों का सहारा बताकर पोस्टर लगाया गया.

Read more : Karnataka में जातिगत आंकड़े फिर एकत्र करेगी कांग्रेस, पार्टी आलाकमान के साथ बैठक के बाद बोले DK शिवकुमार

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews