Up : अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर भूमाफियाओं की नजर

By Anuj Kumar | Updated: June 10, 2025 • 9:35 AM

माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसकी अवैध संपत्तियों पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। कटहुला गौसपुर में करोड़ों की संपत्ति राज्य सरकार के अधीन जा चुकी है। 

माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसकी विवादित संपत्तियों पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। कटहुला गौसपुर में करोड़ों की अवैध संपत्ति न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार के अधीन जा चुकी है। इसके बावजूद जमीन पर लगे कुर्की आदेश बोर्ड को हटाकर रविवार को अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। मामला पकड़ में आया तो रहिमापुर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अतीक के विवादित संपत्तियों पर भूमाफिया की नजर

माफिया अतीक अहमद ने अवैध कृत्यों से अर्जित धन से मानपुर थाना लालापुर निवासी हुबलाल के नाम पर कटहुला गौसपुर में करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन खरीदी थी। धूमनगंज थाने में साल 2020 में गैंगस्टर एक्ट बनाम अतीक अहमद व अन्य पर जमीन की कुर्की की कार्रवाई की गई थी। पुलिस आयुक्त ने न्यायालय के आदेश पर मौजा कटहुला गौसपुर में कुल 16 अलग-अलग आराजी नंबर के भूखंडों पर कुर्की का आदेश बोर्ड भी लगाया था। न्यायालय के आदेश पर जमीन की कुर्की की कार्रवाई पूरी कर राज्य सरकार के अधीन चली गई थी। लेकिन रविवार को जब कटहुला गौसपुर में कुर्क जमीन एक भूखंड पर प्लाटिंग का मामला सामने आया तो पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। बता दें कि दो साल पहले अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद अब उसकी विवादित संपत्तियों पर भूमाफिया की नजर है।

कटहुला गौसपुर की जमीन की कुर्की हो चुकी है

लगभग डेढ़ साल पहले हाईकोर्ट के समीप भी अतीक की विवादित जमीन को कब्जा करने का मामला सामने आया था। सिविल लाइंस थाने में इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके अलावा कई अन्य विवादित जमीनों पर बीच-बीच में अवैध कब्जा व प्लाटिंग के मामले सामने आते रहे हैं। इस मामले में डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि कटहुला गौसपुर की जमीन की कुर्की हो चुकी है। इसके एक आराजी नंबर पर कुछ लोग अवैध प्लाटिंग करने की कोशिश कर रहे थे। अतीक अहमद की विवादित जमीनों पर पुलिस, राजस्व विभाग, नगर निगम व पीडीए की संयुक्त टीम नजर रखे हुए है।

Read more : Mp : प्रेमी राज के नाम पर था सोनम का पेटीएम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews