Kedarnath : हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर की अंत्येष्टि

By Anuj Kumar | Updated: June 17, 2025 • 11:17 AM

जयपुर के शास्त्री नगर निवासी पायलट राजवीर सिंह का आज अंतिम संस्कार किया गया।

केदारनाथ के पास गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार को श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में जयपुर के शास्त्री नगर निवासी पायलट राजवीर सिंह की मौत हो गई थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। कल देर रात उनका शव जयपुर पहुंचा। राजवीर सिंह की अंत्येष्टि में काफी संख्या में लोग पहुंचे। अंतिम यात्रा में उनकी पत्नी राजवीर की तस्वीर लेकर आगे-आगे चलीं। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

गौरतलब है कि राजवीर की शादी को 14 वर्ष हो चुके हैं और हाल ही में उनके यहां जुड़वा संतान का जन्म हुआ था। इसी माह बच्चों के होने का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। साथ ही, राजवीर के माता-पिता की शादी की सालगिरह भी इसी माह है।

भारतीय सेना में 14 वर्ष तक सेवा देने के बाद राजवीर ने परिवार के लिए निजी क्षेत्र चुना था, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। रविवार को सुबह 5:20 बजे कंट्रोल रूम को भेजा उनका संदेश, ‘लैंडिंग के लिए लेफ्ट टर्न कर रहा हूं’, आखिरी संदेश बन गया।

पड़ोसी बोले- ‘अच्छा दोस्त खो दिया’

पड़ोसियों का कहना है कि पायलट राजवीर बेहद विनम्र, मिलनसार और मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे। वह युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देना उनका स्वभाव था। हमने सिर्फ एक पायलट ही नही? एक सच्चा दोस्त खो दिया।

20 दिन पहले ही आए थे घर

राजवीर ने सेना में रहते हुए कई जोखिम भरे मिशन पूरे किए। पिछले वर्ष अक्टूबर में उन्होंने आर्मी एविएशन से रिटायर होकर निजी क्षेत्र में बतौर पायलट काम शुरू किया, ताकि परिवार को समय दे सकें। बीस दिन पहले जब वे घर आए थे, तो जुड़वां बेटों के साथ खेलते वक्त उनकी आंखों में पिता बनने की चमक साफ दिखती थी।

Read more : Iran में दूतावास की भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी,’फौरन छोड़ें तेहरान

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews