एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी भर्ती से एक नई प्रक्रिया की शुरुआत की है। इसके तहत अब यूपीएससी की तरह पद रिक्त रहने पर एसएससी की ओर से दो कटऑफ जारी किये जायेंगे। इस प्रक्रिया को पोस्ट अलॉटमेंट स्लाइडिंग दिया नाम दिया गया है। इसके तहत पहले चरण में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद रिक्त सीटें रहने पर दूसरा कटऑफ जारी किया जायेगा।
नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इस साल से एसएससी भर्ती परीक्षाओं के बाद पद भरने के लिए दो कट ऑफ जारी करेगा। प्रथम चरण में नियमित कट ऑफ जारी किया जायेगा वहीं दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए दूसरी कट ऑफ जारी की जाएगी।
इस प्रक्रिया को पोस्ट अलॉटमेंट स्लाइडिंग दिया नाम
एसएससी की ओर से इस प्रक्रिया को टेक्निकल रूप पोस्ट अलॉटमेंट स्लाइडिंग का नाम दिया गया है। इस स्लाइडिंग की शुरुआत स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी भर्ती से की जाएगी। स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के 17.3 बिंदु पर इसका उल्लेख किया गया है। एसएससी उम्मीदवारों के लिए अब से रिजर्व लिस्ट जारी नहीं करेगा। यूपीएससी में पद खाली रहने पर रिजर्व लिस्ट जारी की जाती है। यूपीएससी सीएसई में पसंदीदा कैडर नहीं मिलने पर उम्मीदवार पद छोड़कर दोबारा से परीक्षा की तैयारियां करते हैं। इस वजह से यूपीएससी रिजर्व लिस्ट जारी करता है।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन विभाग के ही जिम्मे
हाल में एसएससी ने परीक्षाओं में नए प्रावधानों के लिए भर के शिक्षाविदों से सुझाव मांगे थे। शिक्षाविदों ने कहा था कि दस्तावेज जांचने का जो काम संबंधित विभाग करता है, वह काम एसएससी को अपने स्तर पर करना चाहिए। ताकि जिनके दस्तावेज अधूरे हो, उनकी जगह दूसरों को मौका मिल पाए। एसएससी ने यह साफ किया है कि दस्तावेज सत्यापन का काम संबंधित विभाग ही करेगा। एसएससी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
दो करोड़ अभ्यर्थी एसएससी भर्तियों के लिए करते हैं आवेदन
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा एजेंसी की ओर से स्टाफ कैटेगरी के तहत केंद्र सरकार के बी व सी ग्रुप के लिए कुल 21 परीक्षाएं आयोजित करता है। मुख्य परीक्षा जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, सिलेक्शन पोस्ट आदि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 82 लाख रहती है और इसके लिए करीब 2 करोड़ आवेदनकर्ता रहते हैं।
Read more : J&K : वंदे भारत के बाद दुगनी हो गई मां वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की संख्या