Mp : लोकमाता ने अपने राज्य को नई दिशा दी : पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: May 31, 2025 • 1:07 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हैं। इस दौरान उनका नारा शक्ति के द्वारा भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी उज्जैन घाट का भूमिपूजन करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी का नारी शक्ति ने सिंदूर स्वागत किया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। कार्यक्रम के सारे सूत्र यानी सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं के हाथों में हैं। पीएम मोदी ने कई बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्मारक में एक डाक टिकट भी जारी किया है।

मैं आप सभी के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “सबसे पहले मैं मां भारती को, भारत की मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं। आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें-बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं।”

पीएम मोदी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई को लेकर कहा, “आज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती है। 140 करोड़ भारतीयों के लिए ये अवसर प्रेरणा का है, राष्ट्र निर्माण के लिए हो रहे भगीरथ प्रयासों में अपना योगदान देने का है। देवी अहिल्याबाई होल्कर कहतीं थी की शासन का सही अर्थ जनता की सेवा करना और उनके जीवन में सुधार लाना होता है।”

अहिल्याबाई होलकर का नाम सुनते ही मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है।

पीएम मोदी ने कहा, “लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का नाम सुनते ही मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है। उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। देवी अहिल्याबाई प्रतीक हैं कि जब इच्छाशक्ति होती है, दृढ़ प्रतिज्ञा होती है तो परिस्थितियां कितनी ही विपरीत क्यों ना हों, परिणाम लाकर दिखाया जा सकता है।” पीएम मोदी ने कहा, “250-300 साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि आने वाली अनेक पीढियां उसकी चर्चा करें, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था। लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना। कहते हैं कि वे हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थी।”उस चुनौतीपूर्ण कालखंड में एक राज्य का नेतृत्व, कांटों से भरा ताज, लेकिन लोकमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य की समृद्धि को नई दिशा दी।

लोकमाता ने अपने राज्य को नई दिशा दी : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ढाई-तीन सौ साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि आने वाली अनेक पीढ़ियां उसकी चर्चा करे, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था।

मध्य प्रदेश को मिली ये बड़ी सौगातें

उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को देखते हुए 778.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे घाट निर्माण और 83.39 करोड़ रुपये की लागत से बैराज, स्टाप डेम और वेंटेड काज-वे का भी भूमि-पूजन किया जाएगा, जो क्षिप्रा और कान्ह नदियों के जल प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होंगे।इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। यह लगभग छह किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे।483 करोड़ रुपये की लागत से 1,271 नये अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए पहली किस्त का अंतरण किया जाएगा।

Read more : Delhi : ‘जनता का विश्वास, मेरी ताकत : सीएम रेखा गुप्ता

# national # Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews