Chhattisgarh : 45 लाख का इनामी माओवादी सचिव भास्कर ढेर

By Anuj Kumar | Updated: June 7, 2025 • 8:50 AM

छत्तीसगढ़ में माओवाद के खिलाफ जंग में जवानों को एक और सफलता मिली है। माओवादियों के साथ मुठभेड़ में जवानों ने 45 लाख के इनामी सचिव भास्कर को मार मिराया है। क्षेत्र में जवानों की 2 दिनों में यह दूसरी सफलता है। वहीं 7 माओवादियों ने सरेंडर भी किया है।

हाईलाइट‍स

  1. छत्तीसगढ़ में 45 लाख का इनामी माओवादी मारा गया
  2. मंचेरियल कोमाराम भीम सचिव भास्कर को मार गिराया
  3. समाज की मुख्य धारा में लौटे 7 माओवादी, किया सरेंडर

जगदलपुर: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में दो दिन से जारी अभियान में सुरक्षा बलों ने 45 लाख रुपये के इनामी तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य और मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) सचिव भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु (45) को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ में उस पर 25 लाख व तेलंगाना में 20 लाख का इनाम घोषित था।

बता दें कि वह तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का उरुमादला का रहने वाला था। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एके-47 हथियार व विस्फोटक भी बरामद किए हैं। एक दिन पहले गुरुवार को इसी क्षेत्र में 40 लाख के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) माओवादी सुधाकर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। दो दिन के अंदर दो बड़े माओवादी आतंकियों के मारे जाने से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है।

माओवादियों के छिपे होने की मिली थी सूचना

पुलिस के अनुसार अबूझमाड़ व इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आइटीआर) क्षेत्र में शीर्ष माओवादी तेलंगाना राज्य समिति बांदी प्रकाश व दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य (डीकेएसजेडसी) पप्पा राव समेत अन्य माओवादियों के छिपे होने की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स व कोबरा बटालियन के जवानों को अभियान पर भेजा गया था। इस दौरान गुरुवार को सुरक्षा बलों का सामना माओवादियों की एक टुकड़ी से हुआ था। जवाबी फायरिंग में शीर्ष माओवादी सुधाकर मारा गया था। शुक्रवार को जवानों ने एक अन्य शीर्ष माओवादी को मार गिराया।

माओवादियों की मुख्य धारा में वापसी

दंतेवाड़ा में 7 माओवादियों ने मुख्यधारा में की वापसी सुरक्षा बलों की ओर से जारी आक्रामक अभियान व सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित सात माओवादियों ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा में समर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की है। इनमें जुगलू, दशा, भोजाराम माड़वी, लखमा उर्फ सुती, रातू उर्फ ओठे कोवासी, सुखराम पोड़ियाम, पंडरुराम पोड़ियाम शामिल हैं।

Read more : IPL : बंगलूरू भगदड़ केस में नया खुलासा, मांगी गई थी अनुमति

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews