Latest Hindi News: सेंसेक्स की सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.18 लाख करोड़ बढ़ा

By Anuj Kumar | Updated: September 21, 2025 • 2:15 PM

मुंबई । पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला, जिससे शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में सामूहिक रूप से 1,18,328.29 करोड़ रुपए की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को सबसे अधिक लाभ हुआ। बीएसई सेंसेक्स सप्ताह भर में 721.53 अंक चढ़कर बंद हुआ।

एसबीआई और भारती एयरटेल को सबसे बड़ा फायदा

एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 35,953.25 करोड़ रुपए बढ़कर 7,95,910 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 33,214.77 करोड़ रुपए बढ़कर 11,18,952.64 करोड़ पहुंच गई।

रिलायंस, टीसीएस और एलआईसी को भी बढ़त

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,389.23 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 19,04,898.51 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा टीसीएस (12,952.75 करोड़ रुपए), एलआईसी (12,460.25 करोड़ रुपए), इन्फोसिस (6,127.73 करोड़ रुपए) और एचडीएफसी बैंक (230.31 करोड़ रुपए) के मूल्यांकन में भी इजाफा हुआ।

कुछ कंपनियों को नुकसान

वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत में गिरावट दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,707.87 करोड़ रुपए घटकर 10,01,654.46 करोड़ रह गया। बजाज फाइनेंस और एचयूएल में क्रमशः 6,346.93 करोड़ रुपए और 5,039.87 करोड़ रुपए की गिरावट हुई।

शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस पहले स्थान पर बनी रही। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और एलआईसी का क्रम रहा।

Read More :

#Bharti Airtel News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #LIC News #Market cap News #SBI News #sensex News #State bank of india News #TCSNews