दिल्ली के रिठाला में एक बहुमंजिला फैक्ट्री (Multi Storey Factory)में भीषण आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कुछ घायल भी हुए है।
देश की राजधानी दिल्ली के रिठाला में एक बड़ा हादसा हो गया। रिठाला में एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। करीब 15 घंटे के बाद भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। वहीं कुछ लोग घायल भी हुए है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी भी दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं।
16 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दमकल विभाग ने कहा कि बुधवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर रिठाला में फैक्ट्री (Factory) आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद एडीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में 16 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री के आसपास रिहायशी इलाका है। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि नियम-कायदे को ताक पर रखकर फैक्ट्री चलाई जा रही है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए दमकल की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं।
जेसीबी मशीन की भी ली जा रही मदद
आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा जा रहा है। ताकि दूसरी तरफ भी आग को बुझाया जा सके। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर जाने में सफल रहे। बिल्डिंग के अंदर से फायर ब्रिगेड की टीम को 4 जली हुई डेड बॉडी मिली हैं। फिलहाल दमकल विभाग के जवान राहत और बचाव के काम में जुटे हैं।
Read more : Raja Case : सोनम ने राज के साथ रिश्ते पर किया सनसनीखेज खुलासा