Festival: बुद्ध पूर्णिमा पर मायावती का आत्मनिर्भरता संदेश

By digital | Updated: May 12, 2025 • 11:13 AM

बुद्ध पूर्णिमा 2025: देशभर में आज बुद्ध पूर्णिमा का पर्व आदरभाव और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने सत्य, अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलकर दुनिया को मानवता का संदेश दिया।

मायावती ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा के मौका पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) पर लिखा:

सत्य, अहिंसा व मानवता के आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को विश्व गुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतम बुद्ध को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व उनके अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं आतंक आदि से मुक्त सुखी जीवन की शुभकामनाएं।”

बुद्ध पूर्णिमा 2025-“अप्प दीपो भवः” का दिया संदेश

मायावती ने गौतम बुद्ध के प्रसिद्ध उपदेश ‘अप्प दीपो भव’ को दोहराते हुए कहा कि लोग स्वयं को शिक्षित कर, स्वावलंबी और जागरूक बनाएं। उन्होंने लिखा:

“यदि लोग अपने जीवन का प्रकाश स्वयं बनें, तो ही हमारा देश आत्मनिर्भर और महान बन पाएगा। गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलना ही सच्चा राजधर्म है।”

उन्होंने पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी, हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम सीधे नहीं लिया।

योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने भी दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी और गौतम बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:

“भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध और नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। आइए, हम सभी एक समरस और निर्मल समाज के निर्माण का संकल्प लें।”

अखिलेश यादव का शांति का संदेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने का आग्रह किया।

अन्य पढ़ें: Cyber: पाक साइबर हमले की आशंका, बैंकों को सतर्क रहने का निर्देश
अन्य पढ़ें: Appeal by Salman Chishti: नफरत फैलाने वालों पर सख्ती हो

# Paper Hindi News #AkhileshYadav #Breaking News in Hindi #BSP #BuddhaPurnima2025 #GautamBuddha #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Mayawati #SelfReliantIndia #YogiAdityanath