Latest Hindi News : मिथुन मन्हास बन सकते हैं नये बीसीसीआई अध्यक्ष

By Anuj Kumar | Updated: September 21, 2025 • 1:44 PM

मुंबई । दिल्ली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। अगर मन्हास इस पद पर आते हैं, तो वह पहले अनकैप्ड क्रिकेटर (Uncaped Cricketrs) होंगे जो BCCI अध्यक्ष बने।बोर्ड अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख रविवार है और चयन प्रक्रिया 28 सितंबर को होगी। पिछले कुछ वर्षों में बोर्ड अध्यक्ष ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

45 वर्षीय मन्हास ने 1997/98 सत्र से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए, 27 शतक लगाए और 45 से अधिक की औसत बनाई। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 8554 रन बनाए।

आईपीएल और कोचिंग करियर

मन्हास ने आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजी के लिए खेला:

उन्होंने IPL में 55 मैचों में 514 रन बनाए। 2017 में मन्हास पंजाब के सहायक कोच बने। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 टीम, RCB और गुजरात टाइटंस में सहायक कोच की जिम्मेदारी निभाई है।

Read More :

# BCCI News # Coaching News # Uncaped Cricketrs News #Breaking News in Hindi #Hindi News #IPL news #Latest news #Mithun Manhas News