తెలుగు | Epaper

Patna : मोदी के रोड शो ने पटना को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Patna : मोदी के रोड शो ने पटना को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया

प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट से आयकर गोलंबर तक शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचक, हड़ताली मोड़ और हाई कोर्ट मोड़ होते हुए गुजरा. रास्ते की ऊंची इमारतों, खिड़कियों, मुंडेरों से लेकर दूर-दराज की छतों तक लोग पीएम की केवल एक झलक पाने को आतुर दिखे.

पटना. ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य की गूंज और तिरंगे की शान के साथ गुरुवार को पटना की सड़कों पर इतिहास रचा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो ने राजधानी को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां जोरदार स्वागत किया गया. हर गली, हर मोड़ पर तिरंगा लहराता रहा और जनसैलाब ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा. कहीं बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली, तो कहीं युवाओं ने ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल लेकर देश की सैन्य शक्ति पर गर्व जताया. यह सिर्फ एक रोड शो नहीं था, यह राष्ट्रप्रेम की जीवंत झलक थी-जैसे पूरा पटना देशभक्ति के महासंगीत में एक स्वर हो गया हो.

पटना में ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’

पटना: गुरुवार की शाम पटना की सड़कों पर देशभक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में निकली ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ ने राजधानी को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया. यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, यह जनभावनाओं का उत्सव था. ऐसा दृश्य, जहां हर कोना ‘भारत माता की जय’ से गूंज रहा था, और तिरंगा गर्व और सम्मान का प्रतीक था. शाम 4:49 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का लोकार्पण करने पहुंचे. मंच पर पहले से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू मौजूद थे. पारंपरिक कजरी गीत की सुर लहरियों के बीच प्रधानमंत्री ने आधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया.

पटना की सड़कों पर उतर आया इतिहास

कुछ ही मिनटों बाद जब प्रधानमंत्री रोड शो के लिए रवाना हुए, तो पटना की सड़कों पर जैसे इतिहास उतर आया. इस बार वे पिछली बार की तरह खुली गाड़ी में नहीं थे, पर उनकी उपस्थिति उतनी ही प्रभावशाली रही. वाहन की अगली सीट पर बैठे प्रधानमंत्री दोनों हाथ उठाकर जनसैलाब का अभिवादन करते रहे. भीड़ इतनी अपार थी कि सड़कें तिरंगे के रंग में डूब चुकी थीं और आसमान राष्ट्रगान जैसी लय में ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज रहा था.

हर मंच पर कलाकारों ने दी देशभक्ति प्रस्तुतियां

करीब छह किलोमीटर लंबा यह रोड शो एयरपोर्ट से आयकर गोलंबर तक चला. अनुमान था कि प्रधानमंत्री इसे 25 से 30 मिनट में पूरा करेंगे, लेकिन जनता के उत्साह के आगे समय भी थम-सा गया. रोड शो पूरा होने में 70 मिनट का समय लग गया. हर कुछ कदम पर मंच, हर मंच पर कलाकारों की देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां, और हर चेहरे पर मोदी के स्वागत की ललक. सड़क किनारे खड़े लोगों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई हाथ में तिरंगा लिये देशप्रेम से झूम रहा था. कहीं ढोल-नगाड़ों की थाप थी, तो कहीं फूलों की वर्षा. एक मंच पर एक किशोरी पीएम मोदी का स्केच लिये खड़ी थी. प्रधानमंत्री ने उसे देखकर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया, मानो यह उनका निजी धन्यवाद हो.

सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भर भारत का संदेश

32 स्वागत मंचों से सजे इस ऐतिहासिक रोड शो में तकनीक और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला. विशाल होर्डिंग्स पर ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस फाइटर जेट और राफेल की तस्वीरें थीं, जो देश की सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को दर्शा रही थीं. यह एक जननेता का रोड शो नहीं, बल्कि एक सच्चे राष्ट्रनायक का अभिनंदन था.

पीएम ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक

प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट से आयकर गोलंबर तक शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचक, हड़ताली मोड़ और हाई कोर्ट मोड़ होते हुए गुजरा. रास्ते की ऊंची इमारतों, खिड़कियों, मुंडेरों से लेकर दूर-दराज की छतों तक लोग पीएम की केवल एक झलक पाने को आतुर दिखे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे अटल भवन पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों व पार्षदों से मुलाकात कर आगामी चुनावों को लेकर रणनीति, संगठन की स्थिति और भावी योजनाओं पर चर्चा की.

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रहे भाजपा कार्यालय में रहे पीएम

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश भाजपा कार्यालय में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुके. इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनिंदा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. विधानसभा चुनाव तैयारियों की उन्होंनेे जानकारी ली. पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. साथ ही आम लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को भी कहा. शाम छह बज कर 23 मिनट पर रोड शो समाप्त कर भाजपा दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आठ बज कर 17 मिनट पर बाहर निकले. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में मीडिया की इंट्री नहीं दी गयी थी.

सभी सांसद व विधायक थे मौजूद

प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री ने उपस्थित सभी नेता व कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल, संगठन मंत्री भीखू भाई दालसानिया, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री और पीएम की यात्रा के संयोजक नितिन नवीन समेत पार्टी के सभी सांसद व विधायक मौजूद रहे.

95 करोड़ रुपये से बनेगा हार्डिंग पार्क टर्मिनल

पटना जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. आने वाले दिनों में उन्हें घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही प्लेटफॉर्म पर धक्का-मुक्की भी नहीं खानी पड़ेगी. इसके लिए जंक्शन से सटे हार्डिंग पार्क के पास टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई को इस इस रेलवे टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. करीब 95 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पीएम मोदी 30 मई को विक्रमगंज से वर्चुअल तरीके हार्डिंग पार्क की इस योजना का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि हार्डिंग पार्क टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके बनने के बाद प्लेटफॉर्म की कुल लंबाई 2.27 किलोमीटर होगी. इसकी मंजूरी वर्ष 2023-24 में मिल गयी थी.

टर्मिनल के बनने से पटना जंक्शन की हैंडलिंग क्षमता में वृद्धि होगी

राज्य सरकार से 4.1 एकड़ भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया चल रही है. यह परियोजना मार्च 2027 तक पूरी होनी है. इस टर्मिनल के बनने से पटना जंक्शन की हैंडलिंग क्षमता में वृद्धि होगी. पांच नये प्लेटफार्म के जुड़ जाने से भीड़ की समस्या का समाधान किया जा सकेगा. बेहतर ट्रेन समय निर्धारण और टर्न राउंड के साथ परिचालन दक्षता को बढ़ावा मिलेगा. आधुनिक सुविधाएं और बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए योजना बनायी गयी है.हार्डिंग पार्क में बनने वाले रेलवे टर्मिनल का उद्देश्य शहर की रेल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और पटना जंक्शन पर भीड़ को कम करना है.

पैसेंजर ट्रेनों के लिए राज्य में बन रहा पहला टर्मिनल

हार्डिंग पार्क टर्मिनल से मुख्य रूप से मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) और लोकल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा. इस तरह राज्य में यह पहला टर्मिनल होगा, जहां से पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. संभावना है कि हार्डिंग पार्क टर्मिनल से पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-इस्लामपुर, पटना-बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना-हाजीपुर जैसे रूट्स पर लोकल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा. इस टर्मिनल के चालू हो जाने के बाद पटना जंक्शन पर लगभग 100 जोड़ी लोकल ट्रेनों का भार कम हो जायेगा, जिससे एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा. टर्मिनल में सब-वे और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी होगी.

Read more : Patna : पीएम मोदी ने बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात

News Hindi : भारतीय रेलवे ने शुरू की समयबद्ध कार्गो सेवाएँ, बढ़ाई माल परिवहन की गति

News Hindi : भारतीय रेलवे ने शुरू की समयबद्ध कार्गो सेवाएँ, बढ़ाई माल परिवहन की गति

Latest Hindi News : शुभो महालया : पीएम मोदी और सीएम ममता ने दी शुभकामनाएं

Latest Hindi News : शुभो महालया : पीएम मोदी और सीएम ममता ने दी शुभकामनाएं

Latest Hindi News : पीएम मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे राष्ट्र संबोधन

Latest Hindi News : पीएम मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे राष्ट्र संबोधन

Latest Hindi News: क्या बिहार में लालू के मुस्लिम-यादव समीकरण में सेंधमारी कर देगा मोदी मैजिक

Latest Hindi News: क्या बिहार में लालू के मुस्लिम-यादव समीकरण में सेंधमारी कर देगा मोदी मैजिक

Latest Hindi News : कर्नाटक : जातिगत आंकड़ों का आरक्षण में उपयोग नहीं होगा

Latest Hindi News : कर्नाटक : जातिगत आंकड़ों का आरक्षण में उपयोग नहीं होगा

Latest Hindi News : बिहार: शिक्षा सेवकों के भत्ते बढ़ाए, टैबलेट खरीद में सरकार मदद करेगी

Latest Hindi News : बिहार: शिक्षा सेवकों के भत्ते बढ़ाए, टैबलेट खरीद में सरकार मदद करेगी

Latest Hindi News : गुवाहाटी में जुबीन गर्ग का अंतिम सफर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

Latest Hindi News : गुवाहाटी में जुबीन गर्ग का अंतिम सफर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

Latest Hindi News : जब एक जज ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाक कहा…असहज हुए पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़

Latest Hindi News : जब एक जज ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाक कहा…असहज हुए पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़

Latest Hindi News : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 40 मिनट चली गोलाबारी

Latest Hindi News : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 40 मिनट चली गोलाबारी

Latest Hindi News : रोहिणी लड़ रहीं आत्मसम्मान की लड़ाई, इसे हरेक को समझना होगा

Latest Hindi News : रोहिणी लड़ रहीं आत्मसम्मान की लड़ाई, इसे हरेक को समझना होगा

Latest Hindi News : आज लगेगा साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण

Latest Hindi News : आज लगेगा साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण

Latest News : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में सुरंग निर्माण

Latest News : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में सुरंग निर्माण

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870