IRCTC : 2.5 करोड़ से ज्यादा अकाउंट बैन, 3 लाख PNR रडार पर

By Anuj Kumar | Updated: June 7, 2025 • 8:26 AM

आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकट बुकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए 2.5 करोड़ संदिग्ध यूजर आईडी ब्लॉक कर दिए हैं और 20 लाख आईडी को वेरिफिकेशन के तहत रखा है। यह कार्रवाई आईआरसीटीसी ने टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए की है। बुकिंग में इस्तेमाल किए जा रहे लगभग 6800 डिस्पोजेबल ईमेल डोमेन को भी ब्लॉक कर दिया गया है।

नई दिल्ली। तत्काल टिकट बुक करने वाले लोगों की एक शिकायत बेहद आम है कि बुकिंग शुरू होने के लिए 1 मिनट के अंदर ही सारी टिकटें बिक जाती हैं। आईआरसीटीसी ने अब इस शिकायत के बाद बड़ा एक्शन लिया है।

आईआरसीटीसी ने ऐसे करीब 2.5 करोड़ यूजर आईडी को ब्लॉक कर दिया है, जिन पर तत्काल बुकिंग फ्रॉड में शामिल होने का शक था। इतना ही नहीं, करीब 20 लाख आईडी को वैरिफिकेशन के तहत रखा गया है। आईआरसीटीसी लंबे समय से इन पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही थी।

2.9 लाख पीएनआर पर नजर

टिकट धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए आईआरसीटीसी लगातार बुकिंग पर नजर बनाए हुए थी। बुकिंग विंडो ओपन होने के 5 मिनट के भीतर बुक होने वाले 2.9 लाख पीएनआर को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

आईआरसीटीसी ने करीब 6800 डिस्पोजेबल ईमेल डोमेन को ब्लॉक कर दिया है, जिनका इस्तेमाल बुकिंग फ्रॉड में किया जा रहा था। आईआरसीटीसी ने पाया कि जालसाजों ने तत्काल बुकिंग कर उसी टिकट पर यात्रियों को महंगे दामों पर बेचा।

कुछ रूट पर ही है समस्या

Read more : IPL : बंगलूरू भगदड़ केस में नया खुलासा, मांगी गई थी अनुमति

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews