राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को इन 5 विभागों में निकाले गए पदों की प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की गई। इनमें सबसे ज्यादा 6500 पद माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के हैं। वरिष्ठ अध्यापक के पदों के लिए अगले साल 12 से 16 जुलाई को एग्जाम होगा।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- आयोग भर्ती के एग्जाम की एडवांस प्लानिंग कर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुए हैं और एग्जाम की प्रस्तावित डेट घोषित कर दी गई है।
कैंडिडेट्स योग्यता होने पर ही करें आवेदन
RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- सहायक कृषि अभियंता पद के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त और पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच पद के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
मेहता ने बताया- कैंडिडेट आवेदन करते समय योग्यता का विशेष ध्यान रखें। जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की सभी शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता और अनुभव के आवेदन करने पर आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।
ऐसे करें अप्लाई
- अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद सिटिजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
- पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
- लॉगिन कर सिटिजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद OTR प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को आधिकारिक नियुक्ति आदेश जारी किया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग का क्या कार्य है?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) राजस्थान, भारत का एक सरकारी निकाय है, जिसे भारत के संविधान द्वारा स्थापित किया गया है, जो आवेदकों की योग्यता और आरक्षण के नियमों के अनुसार विभिन्न राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदकों का चयन करता है ।
Read more : Delhi : गोल्ड मेडल विनर को दिए जाएंगे 7 करोड़ और सरकारी नौकरी : रेखा