తెలుగు | Epaper

Beauty Tips: वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते समय रखें खास ध्यान

Kshama Singh
Kshama Singh
Beauty Tips: वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते समय रखें खास ध्यान

स्किन को हो सकता है नुकसान

फेस पर जमी धूल-मिट्टी, पसीना और मेकअप (Makeup) को हटाने के लिए कई महिलाएं वेट वाइप्स (Wipes) का इस्तेमाल करती हैं। इसकी मदद से एक झटके में फेस पर जमी गंदगी साफ हो जाती है और चेहरा भी फ्रेश नजर आता है। वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इसके इस्तेमाल करते समय अगर आप गलतियां करती हैं, तो स्किन एलर्जी, मुंहासे और जलन समेत कई परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वेट वाइप्स के इस्तेमाल के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि इनका इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

हल्के हाथों से रगड़ें फेस

कई महिलाएं वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने के दौरान फेस को साफ करने और मेकअप को हटाने के लिए रगड़ती हैं। ऐसा करने से स्किन को नुकसान हो सकता है और जलन की समस्या हो सकती है।
इसका इस्तेमाल हमेशा हल्के हाथों से करना चाहिए।

वाइप्स

चेहरे को करें वॉश

वेट वाइप्स का इस्तेमाल करने के बाद फेस को अच्छे से क्लीन करना जरूरी है। क्योंकि यह फेस की ऊपरी गंदगी और मेकअप को साफ करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने के बाद फेस को किसी माइल्ड क्लींजर या फिर फेस वॉस की सहायता से अच्छे से धोएं। इसका इस्तेमाल तभी करें, जब फेस को साफ करना जरूरी हो।

न इस्तेमाल करें ये वाइप्स

अल्कोहल फ्री Wipes का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान न हो। वहीं खुशबू वाले वाइप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसमें केमिकल कम होता है और स्किन पर एलर्जी, जलन और रेडनेस की समस्या हो सकती है।

सील बंद वाइप्स का इस्तेमाल

खुले हुए Wipes का इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। क्योंकि खुले Wipes में बैक्टीरिया पनप सकते हैं और इसकी वजह से स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं खुले वाइप्स सूख जाते हैं, जिस वजह से स्किन को नुकसान हो सकता है। वेट वाइप्स के पैक को हमेशा बंद रखना चाहिए और पैक को सील बंद कर लें।

Read More : HP: हर 12 साल में बिजली महादेव मंदिर में गिरती है आकाशीय बिजली

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870