गेमर्स के लिए बेहद खास फीचर, जुलाई में लॉन्च
वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम वनप्लस नॉर्ड 5 (OnePlus Nord 5) है। यह फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट टीजर पोस्टर के अनुसार यह फोन अब तक का सबसे फास्ट नॉर्ड फोन है। कंपनी के अनुसार फोन 144 fps, मैक्सिमम ग्राफिक्स सेटिंग्स, 75dB ऑडियो और 280 निट्स के ब्राइटनेस के साथ BGMI और CODM का पांच घंटे तक का गेमप्ले ऑफर करता है। इस हिसाब से यह डिवाइस गेमर्स के लिए एक धांसू फोन साबित हो सकता है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
वनप्लस का ओएस यानी Oxygen 15.1 में यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए अडैयप्टिव फ्रेम बूस्टर और प्रो गेम मोड जैसे फीचर भी देने वाली है, जो फ्रेम स्टेबिलिटी को ऑप्टिमाइज करने के साथ ही पावर एफिशिएंसी को भी बेहतर करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का फ्लैट डिस्प्ले देने वाली है। यह AMOLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन स्लिम बेजल्स और सेंटर पंच-होल के साथ आएगा। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देने वाली है।
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यह कैमरा एआई डीटेल बूस्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6150mAh की बैटरी दी जा सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है। फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर कर सकता है। फोन की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 30 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में आ सकता है।
- News Hindi : हैदराबाद साइंस और इनोवेशन का हब-भट्टी
- News Hindi : दुनिया के सबसे बड़े आदिवासी मेले मेडारम महाजातरा की व्यवस्था में जुटी सरकार
- Latest News : अमित शाह का आज 61वां जन्मदिन
- News Hindi : ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान ओरिका के सीईओ से मिले मंत्री श्रीधर बाबू
- Latest News : श्वेता सुमन का नामांकन रद्द