Mp : सांसद रवि किशन ने उज्जैन में भस्म आरती कर महाकाल के किए दर्शन

By Anuj Kumar | Updated: June 16, 2025 • 2:59 PM

उज्जैन। अभिनेता, बीजेपी सांसद रवि किशन सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। रवि किशन भस्म आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर परिसर में विकसित महाकाल कॉरिडोर की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि इतना भव्य महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार का आभारी हूं। श्रद्धालुओं के लिए अब अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल इस दुख को हरे और हादसे में मृत लोगों की आत्मा को शांति मिले। यही अर्जी लगाने आया हूं।

हाईलाइटस

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर मन को शांति मिली : रवि किशन

वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक ने रवि किशन का स्वागत किया। रवि ने नंदी हॉल से शिव साधना की चांदी से माथा टेक आशीर्वाद लिया। रवि किशन ने दर्शन करने के बाद कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर मन को शांति मिली। महाकाल कॉरिडोर परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है।

भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बन गया है

यह कॉरिडोर उज्जैन की शान बढ़ाने के साथ भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बन गया है। मैं महाकालेश्वर समिति का भी आभार जताता हूं। बता दें महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन पीएम मोदी ने साल 2022 में किया था। इससे मंदिर परिसर को भव्य और आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। परियोजना के तहत मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को विकसित किया गया है, जिसमें भक्तों के लिए बेहतर दर्शन व्यवस्था, विश्राम स्थल, स्वच्छता और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।

Read more : UP News : यूपी में यह संस्था पर्यावरण के लिए कर रही नेक काम

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews