Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी ने सिखाया कमाई का तरीका

By Surekha Bhosle | Updated: July 6, 2025 • 11:56 AM

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की ​कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बताया कि गिरते बाजार में कमाई कैसे की जाती है. देश की मोस्ट वैल्यूड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. कंपनी की वैल्यूएशन में 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली. असर ये हुआ कि देश की टॉप 10 वैल्यूड कंपनियों में 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की ​कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि गिरते बाजार में कमाई कैसे की जाती है. देश की मोस्ट वैल्यूड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।

कंपनी की वैल्यूएशन में 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. साथ ही इंफोसिस, एचयूएल और एसबीआई के मार्केट कैप में बढ़ोतरी गई. इन चारों के मार्केट कैप में 42 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार की किस कंपनी की वैल्यूएशन में कितनी गिरावट और कितनी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इन 6 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

  1. देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,284.8 करोड़ रुपए घटकर 15,25,339.72 करोड़ रुपए रह गया।
  2. वहीं दूसरी ओर देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 13,566.92 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 10,29,470.57 करोड़ रुपए पर आ गया।
  3. देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 13,236.44 करोड़ रुपए घटकर 5,74,977.11 करोड़ रुपए पर आ गई।
  4. वहीं देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की 10,246.49 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,95,277.16 करोड़ रुपए पर आ गई।
  5. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 8,032.15 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 12,37,729.65 करोड़ रुपए पर आ गया।
  6. वहीं देश की सबसे बड़ी लिस्टेड टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 5,958.7 करोड़ रुपए घटकर 11,50,371.24 करोड़ रुपए रह गई।

किन कंपनियों के मार्केट कैप में आया इजाफा

  1. इस रुख के उलट देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,359.36 करोड़ रुपए बढ़कर 20,66,949.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  2. देश की बड़ी आईटी कंपनियों की लिस्ट में शुमार इंफोसिस का मूल्यांकन 13,127.51 करोड़ रुपए बढ़कर 6,81,383.80 करोड़ रुपए हो गया।
  3. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,906.37 करोड़ रुपए बढ़कर 5,49,757.36 करोड़ रुपए रहा।
  4. देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 5,756.38 करोड़ रुपए बढ़कर 7,24,545.28 करोड़ रुपए रहा।

Read Also: Mukesh Ambani ने ICT मुंबई को दिए ₹151 करोड़

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Mukesh Ambani bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews