Umar Ansari : मुख्तार अंसारी का बेटा उमर गिरफ्तार

By Anuj Kumar | Updated: August 4, 2025 • 12:06 PM

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) को गाजीपुर पुलिस ने जब्त की गई संपत्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार किया. गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस (Gajipur Police) ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार, उन पर जब्त की गई संपत्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई.

पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उमर ने जब्त की गई एक संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इसमें अपनी मां अफसा अंसारी के हस्ताक्षर जालसाजी से किए, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है. इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गाजीपुर के एसपी ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

मुख्तार अंसारी का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ

मुख्तार अंसारी का निधन 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज (Banda Medical Collage) अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण हुआ था. निधन के समय मुख्तार अंसारी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. उन्हें 13 मार्च 2024 को एक मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसमें उन्होंने 1990 में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था !


मुख्तार अंसारी के पूर्वज कौन हैं?

वह यूसुफपुर के अंसारी नाम से प्रसिद्ध काज़ियों और ज़मींदारों के एक प्रभावशाली और प्रसिद्ध परिवार से थे। यह परिवार हेरात के सूफी संत अब्दुल्ला अंसारी का वंशज था और 1526 में मुगल बादशाह बाबर के साथ भारत आ गया था।

Read more : National : नहीं रहें झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन, शोक की लहर

# Umar Ansari news #Banda medical collage news #Breaking News in Hindi #Gajipur police news #Hindi News #Latest news #Mukhtar Ansari news