छह लोग अस्पताल में भर्ती
मुंबई। महाराष्ट्र के अंधेरी उपनगर स्थित आवासीय परिसर के एक अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात आग लगने से 34 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई तथा दो बच्चों सहित छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट पर लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में आठ मंजिला ‘ब्रोक लैंड’ इमारत की पहली मंजिल पर एक फ्लैट में देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट पर आग लग गई।
दम घुटने से महिला की मौत
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इससे अभिना संजनवाला नामक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उसे कोकिलाबेन अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
10 दिन के शिशु और तीन साल के एक बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन के शिशु और तीन साल के एक बच्चे सहित अन्य प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक बच्चा गहन चिकित्सा इकाई में है।
दो पुरुषों को कूपर और ट्रॉमा केयर अस्पतालों में कराया गया भर्ती
अधिकारियों ने कहा कि दो पुरुषों को कूपर और ट्रॉमा केयर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग बिजली के तार, फर्नीचर और कागजों समेत घरेलू सामान तक सीमित रही। अधिकारियों ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया।
बिल्डिंग में आग पर नियंत्रण पाना चुनौतीपूर्ण
बिल्डिंग के किसी तल पर लगे आग पर तुरंत नियंत्रण पाना चुनौती भरा काम है। हालांकि बीएमसी की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि अग्निशमन दल को हर परिस्थिति से निबटने के लिए मजबूत बनाया जाए। इसके लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीदारी भी की जाती है ताकि आग लगने के बाद स्थिति को तुरंत काबू में पाया जा सके क्योंकि महानगरों में इमारतें काफी ऊंची ऊंची होती है इसलिए यह काम और भी चुनौतीभरा हो जाता है।
- Aadivasi : आदिवासी कला पर ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू
- SCR: रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा को मजबूत करें: अरुण कुमार जैन
- TPCC: टीपीसीसी प्रमुख ने बीआरएस रजत जयंती को लेकर कह दी बड़ी बात
- India:पानी के बाद दवा को तरसेगा पाकिस्तान
- CM Andhra Pradesh: राष्ट्र का भविष्य युवाओं के हाथों में है: चंद्रबाबू