34 डिप्टी एसपी में 25 पुरुष और 9 महिला अधिकारी
मुरादाबाद में 12 माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद तीनों नए कानून पढ़ने वाले 34 डिप्टी एसपी का पहला बैच शुक्रवार सुबह पासिंग आउट परेड के बाद यूपी पुलिस का हिस्सा बन गया। डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान पर हुई पासिंग आउट परेड की सलामी डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ने ली। अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। 34 डिप्टी एसपी में 25 पुरुष और 9 महिला अधिकारी हैं। यूपी पीसीएस परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण 36 डिप्टी एसपी का बैच 20 मई 2024 को डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था।
34 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी की 12 माह तक हुई इंडोर और आउटडोर ट्रेनिंग
इनमें से दो अभ्यर्थी बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर चले गए। 34 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी की 12 माह तक इंडोर और आउटडोर ट्रेनिंग हुई। फोरेंसिक साइंस, साइबर अपराध, डिजिटल साक्ष्य जुटाना, थाना प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण समेत विभिन्न विषयों की बारीकियां सिखाई गईं। शुक्रवार सुबह 8:40 बजे सभी डिप्टी एसपी फुल ड्रेस में परेड मैदान में पहुंच गए और कदमताल शुरू कर दी। वर्दी में देखकर DYSP के परिजन खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके। डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा और एडीजी राजीव सभरवाल को परेड कमांडर अवनीश कुमार ने परेड का निरीक्षण कराया। इसके बाद तिरंगा और पुलिस का ध्वज मैदान में लाया गया। डीजी ट्रेनिंग ने परेड की सलामी ली।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
इसके बाद डीजी ट्रेनिंग ने सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए सुल्तानपुर के रामनाथपुर निवासी गौरव उपाध्याय, इंडोर टॉपर महाराजगंज निवासी आकांक्षा गौतम और आउटडोर टॉपर गाजियाबाद निवासी अवनीश कुमार सिंह को ट्रॉफी और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान पीटीसी के एडीजी अमित चंद्रा, पीटीएस के एडीजी ए सतीश गणेश, डीआईजी मुनिराज जी, अकादमी के डीआईजी विकास कुमार वैद्य, एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
20 मई 2024 को शुरू हुई थी डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग
DYSP की ट्रेनिंग 20 मई 2024 को शुरू हुई थी। शुरुआत में इन्हें पुराने कानून के बारे में पढ़ाया गया, लेकिन एक जुलाई 2024 से देशभर में तीन नए कानून लागू हो गए थे। इसके बाद इन अफसरों को नए कानूनों के बारे में विस्तार से पढ़ाया गया। तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) हैं। डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी से पास आउट 34 नए DYSP शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि शनिवार लखनऊ में नए अफसरों की सीएम से मुलाकात होगी। इसके लिए सभी अफसरों को लखनऊ भेजा जा रहा है।
- Today Rasifal : राशिफल – 24 अक्टोबर 2025 Horoscope in Hindi
- News Hindi : जनता चाहे तो नई राजनीतिक पार्टी बनाने को तैयार – कविता
- News Hindi : जीवन विज्ञान क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश लाने का लक्ष्य- श्रीधर बाबू
- News Hindi : तेलंगाना ने किया जनजातीय कल्याण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, राष्ट्रपति से मिला पुरस्कार
- Breaking News: Rain: बारिश से रुका IND vs NZ विमेंस वर्ल्ड कप मैच