Latest News : बैंक अधिकारी के चावल गोदाम से मिले 40 लाख कैश

By Surekha Bhosle | Updated: December 12, 2025 • 1:20 PM

पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना और गोपालगंज के 6 ठिकानों पर रेड मारी है।

बिहटा स्थित भावेश कुमार के राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद किया गया है।

वहीं पटना के आवास से भी कैश-ज्वेलरी जब्त की है। EOU की टीम भावेश कुमार से सारी जानकारी लेने के बाद बेड से बैग निकलवाकर भी उसे चेक कर रही है।

जानकारी के मुताबिक भावेश कुमार (Bhavesh Kumar) का पैतृक घर गोपालगंज में है। वहां उनके नाम से एक पेट्रोल पंप है। रेड करने पहुंची टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है

सुबह 9 बजे एक साथ 6 ठिकानों पर रेड

बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे एक साथ बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर टीम ने ये कार्रवाई की है। पटना में कार्रवाई के दौरान भावेश मौजूद थे। टीम के पहुंचने पर नौकर ने दरवाजा खोला था।

एक साथ इतने अधिकारियों को देखकर वो चौंक गए। टीम अंदर दाखिल हुई इसके बाद मेन गेट लॉक कर दिया गया।

टीम ने भावेश को एक रूम में बिठाया और उनसे पूछताछ शुरू की। पहले तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

अन्य पढ़ें: Indigo-इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवजे और ट्रैवल वाउचर का ऐलान

बेड खोलकर अंदर से बैग निकाले गए। जांच की गई। टीम को पहले कुछ कैश मिला। इसके बाद जांच की तो जमीन के पेपर और महंगी घड़ियां अलमारी से निकली।

EOU के मुताबिक भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में उनकी आय से 60 प्रतिशत अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।

फिलहाल, छापेमारी जारी है और अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों सहित अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है।

भावेश कुमार सिंह के इन पांच ठिकानों पर छापेमारी

बैंक में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सर्वोच्च पद आमतौर पर प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का होता है।

अन्य पढ़ें:

#BankRaid #BhaweshKumarSingh #BreakingNews #EconomicOffenseUnit #HindiNews #LatestNews #PatnaNews