తెలుగు | Epaper

Badaun : 9 बच्चे और 2 बहू, शादी के 32 साल बाद महिला प्रेमी संग फरार

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Badaun :  9 बच्चे और 2 बहू, शादी के 32 साल बाद महिला प्रेमी संग फरार

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां अपने पति को धोखा देकर प्रेमी साथ फरार हो गई. जबकि महिला के नौ बच्चों में तीन बच्चे शादीशुदा हैं. पूरा मामला बदायूं जिले के उसैहत थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित पति ने पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है

Badaun : जानकारी के मुताबिक एक महिला को कासगंज जिले के बहेडिया निवासी (love with pappu) पप्पू से प्रेम हो गया और फिर धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ गईं. अधेड़ उम्र में दोनों का इश्क इतना परवान चढ़ गया कि साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. प्रेम-प्रसंग के चलते महिला ने अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी वापस लाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने पत्नी को तलाश कर न्यायालय में पेश किया जहां महिला ने प्रेमी के साथ जाने की बात कही. पुलिस ने महिला को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया।

शादी के 32 साल बाद महिला को हुआ इश्क

महिला के शादी के 32 साल बाद इस तरह के फैसले ने सबको चौंका दिया. क्योंकि जो महिला अपने प्रेमी के साथ गई है. उसके नौ बच्चों में तीन शादीशुदा हैं, लेकिन पति बाहर मजदूरी कर परिवार चला रहा था. इसी बीच पत्नी अधेड़ उम्र में किसी और से इश्क फरमा रही थी. हालांकि पति ने महिला पर गंभीर आरोप हैं. पीड़ित पति ने मेहनत और मजदूरी कर चार बीघा जमीन खरीदी थी, वो भी उसने पत्नी के नाम करा दी थी।

पति को छोड़ प्रेमी संग फरार

पीड़ित पति का आरोप है कि उसने मेहनत मजदूरी कर चार बीघा जमीन खरीदी थी वो भी पत्नी के नाम करा दी थी. अब ऐसे में उसकी पत्नी के साथ-साथ जमीन भी चली गई और उसके बेटे की बहू के जेवर भी ले गई. एक दस वर्षीय बेटी भी अपने साथ ले गई है. पति अब पछता रहा है कि उसने जमीन खरीद कर पत्नी के नाम क्यों करा दी।

तीन बच्चों की हो चुकी है शादी

पति को धोखा देने वाली अधेड़ उम्र कि महिला के एक बेटे व दो बेटियों की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं. दादी और नानी बनने के बाद इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि अब पति को अधेड़ उम्र में धोखा दे दिया. अपनी मां की करतूत पर अब बच्चे भी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. उनकी मां ने इस उम्र में ऐसा कदम उठाया है, जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

किस लिए प्रसिद्ध है बदायूं ?

बदायूं Badaun मुख्य रूप से अपने जरी-जरदोजी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें लगभग 35% परिवार लगे हुए हैं, और यह एक ऐतिहासिक और धार्मिक शहर है जो सूफी संतों की भूमि है। शहर में कई ऐतिहासिक स्थल और प्राचीन महत्व के मजार और दरगाहें हैं, और यह कभी दिल्ली सल्तनत की राजधानी भी रह चुका है। 

बदायूं की जनसंख्या कितनी है?

2011 की जनगणना के अनुसार बदायूं Badaunजिले की कुल जनसंख्या 36,81,896 (36.8 लाख) है. इसमें 19,67,759 पुरुष और 17,14,137 महिलाएं शामिल हैं. 

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870