Bihar- पटना हॉस्टल से बमों का जखीरा मिला, 40 सुतली बम के साथ 7 छात्र दबोचे गए

By Anuj Kumar | Updated: January 22, 2026 • 11:45 AM

पटना । बिहार की राजधानी पटना (Capital Patna) में विश्वविद्यालय परिसरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पटना यूनिवर्सिटी क्षेत्र के हॉस्टलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सुतली बम और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित हथुआ हॉस्टल में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया है।

हॉस्टल से मिला विस्फोटकों का जखीरा

पुलिस द्वारा की गई सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान हथुआ हॉस्टल के अलग-अलग कमरों से करीब 40 सुतली बम, रोल कैप, पेट्रोल, बारूद, माचिस, कीलें और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

40 सुतली बम के साथ 7 छात्र गिरफ्तार

इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल सात छात्रों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार छात्रों की पहचान इस प्रकार की गई है—

सभी आरोपी पटना यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।

छेड़खानी से शुरू हुआ विवाद, बमबाजी तक पहुंचा मामला

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात सीवी रमन हॉस्टल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने सीवी रमन हॉस्टल (C V Raman Hostel) के एक छात्र की महिला मित्र के साथ छेड़खानी की, जिसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था।

रात में दीवार पर फोड़े गए सुतली बम

हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। देर रात जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने सीवी रमन हॉस्टल की दीवार पर चार सुतली बम फोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इस घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पूरे हॉस्टल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।

अन्य पढ़े: Rajasthan- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हाईवे किनारे शराब दुकानें बंद नहीं होंगी

केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने सुल्तानगंज थाना में केस नंबर 34/2026 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसके पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More :

# Search Operation News #Breaking News in Hindi #Capital Patna News #Hindi News #Hostel News #Latest news #Sultanganj News