New Delhi : दिल्ली में 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप का मामला

By Surekha Bhosle | Updated: January 28, 2026 • 12:42 PM

नई दिल्ली में एक 6 साल की बच्ची के साथ तीन नाबालिग लड़कों (naabaalig ladakon) द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना की गंभीरता ने इलाके में सुरक्षा और पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। गैंगरेप (Gang rape) का आरोप 3 नाबालिग लड़कों पर लगा है, उनकी उम्र 10, 13 और 14 साल है। पुलिस का कहना है कि 2 आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं तीसरा आरोपी फरार चल रहा है। तीसरे आरोपी का परिवार भी लापता है

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 18 जनवरी (मंगलवार) की है। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि 3 लड़कों ने बच्ची को बहला फुसलाकर कथित तौर पर रेप किया है। 

अन्य पढ़े: USA- ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका तेज, जंगी जहाज तैनात; टारगेट भी चिन्हित

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हो गई है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है। दो आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश भी किया गया है।

कैसी है पीड़ित बच्ची की हालत?

पुलिस ने बताया कि बच्ची को डॉक्टरी जांच के लिए ले जाया गया था, जहां उसकी जरूरी देखभाल की जा रही है और उचित परामर्श दिया जा रहा है। बच्ची का बयान दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और तीसरे आरोपी को तलाश किया जा रहा है।

तीसरे आरोपी को ढूंढने के लिए टीम गठित की गई है और आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही तीसरे आरोपी को पकड़ लेगी।

गौरतलब है कि देश में रेप और गैंगरेप को लेकर बहुत सख्त कानून है लेकिन इसके बावजूद इस तरीके के अपराधों में कमी नहीं आ रही है। लगभग हर दिन देश में कोई न कोई महिला इस तरह के अपराधों का शिकार होती है। ऐसे में जरूरी है कि अब इस तरीके के मामलों का प्राथमिक रूप से निपटारा किया जाए और दोषियों को इतनी सख्त सजा मिले, जिससे कोई भी शख्स इस तरह के अपराध को करने से पहले कांप उठे। 

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #DelhiChildAbuse #JusticeForChildren #StopChildSexualAbuse #HindiNews #LatestNews