Bihar- बिहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में 4 युवकों की मौत, एक घायल

By Anuj Kumar | Updated: January 22, 2026 • 11:09 AM

बक्सर । बिहार के बक्सर जिले (Buxar District) में एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। राजपुर थाना क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

आमने-सामने टकराईं दो तेज रफ्तार बाइक

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजपुर (Rajpur) थाना क्षेत्र अंतर्गत रोइनीभान गांव के पास हुआ। दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में थीं और अचानक आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

एक की मौके पर मौत, तीन ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में से एक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सूर्य देव कुमार के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान कैमूर जिले के चंदेश गांव निवासी 24 वर्षीय उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है। तीसरे मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) और चौथे की पहचान बनारपुर गांव निवासी रितेश के रूप में हुई है।

एक युवक गंभीर, वाराणसी रेफर

हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान रूपेश के रूप में की गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, परिजनों में कोहराम

चारों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

अन्य पढ़े: Rajasthan- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हाईवे किनारे शराब दुकानें बंद नहीं होंगी

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Read More :

# Rupesh Kumar News #Breaking News in Hindi #Buxar District News #Hindi News #Latest news #Mohammad Saif News #Police news #Postmaterm News #Rajpur News