Latest News : अरुणाचल में ट्रक खाई में गिरा, 21 मजदूरों की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: December 11, 2025 • 4:53 PM

जिंदा बचा मजदूर 2 दिनों तक पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा, तब हुई हादसे की जानकारी

अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले के हयुलियांग इलाके (Huliang area) में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 21 मजदूरों समेत ड्राइवर व क्लीनर की मौत होने की आशंका है। बचाव दलों को अब तक 18 शव मिल चुके हैं। हादसे में सिर्फ एक ही व्यक्ति जीवित बचा था, जो दो दिन बाद किसी तरह आर्मी कैंप तक पहुंचा

हादसा 8 दिसंबर की रात हुआ था

इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा बच गया था। हादसे के बाद वह अगले दिन दोपहर को किसी तरह खाई से बाहर निकला और पैदल चलते हुए 10 दिसंबर (December 10) की रात चिपरा GREF कैंप तक पहुंचा। यहां उसने जवानों को हादसे की जानकारी दी।

रस्सियों की मदद से सेना के जवान नीचे उतरते हुए

इसके बाद गुरुवार सुबह आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे वाली जगह चगलगाम से लगभग 12 किलोमीटर आगे एक कठिन भौगोलिक क्षेत्र में है, जहां बहुत कम ही आवाजाही होती है

अन्य पढ़ें: GOA- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: थाईलैंड में दबोचे गए लूथरा ब्रदर्स

घनी झाड़ियों में फंसा था ट्र्क, आर्मी को ढूढ़ने में लगे 4 घंटे

आर्मी की रेस्क्यू टीमें रस्सी से खाई में उतरीं और करीब 4 घंटें की मशक्कत के बाद ट्रक तक पहुंची। दरअसल ट्रक खाई में घनी झाड़ियों में फंसा हुआ था, जिससे यह दूर से नजर नहीं आ रहा था। बचाव टीमों को 18 शव मिल चुके हैं, जिन्हें बेले रोप्स की मदद से ऊपर लाया जा रहा है। मौके पर बचाव टीमें, मेडिकल टीमें, GREF प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस और NDRF की टीमें मौजूद हैं।

अनजॉ के ADC हायुलियांग ने बताया कि जिला परिषद सदस्य और चगलगाम के ठेकेदारों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे कि मजूदरों की पहचान की जा सके।

अरुणाचल प्रदेश में कौन सा डरा है?

सेला दर्रा सेला दर्रा या से ला (ला का मतलब दर्रा है) भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य के तवांग ज़िले और पश्चिम कमेंग ज़िले के मध्य अवस्थित एक उच्च तुंगता वाला पहाड़ी दर्रा है।

अन्य पढ़ें:

#AnjawDistrict #ArunachalPradeshAccident #BreakingNews #HindiNews #LatestNews #RoadSafety #TragicIncident